Feb 14, 2024

नए फोन में ट्रांसफर करना है WhatsApp Chat, QR कोड से चुटकियों में हो जाएगा काम

Vishal Mathel

WhatsApp चैट

यदि आपने नया फोन लिया है और WhatsApp चैट को उसमें ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इन स्टेप की मदद से कर सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर की मदद से WhatsApp एप को अपडेट करें।

Credit: Times Now Digital

अब WhatsApp को ओपन करें और सेटिंग में जाएं।

Credit: Times Now Digital

प्यार का चक्कर पड़ेगा भारी!

अब सेटिंग में से Chats सेक्शन में जाएं Transfer Chats के ऑप्शन पर टैप करें।

Credit: Times Now Digital

अब Start पर टैप करें Nearby Wi-Fi Devices और लोकेशन की परमिशन दें।

Credit: Times Now Digital

अब आपको नए फोन के क्यूआर कोड को स्कैन करना है।

Credit: Times Now Digital

बता दें कि आपको नए फोन में भी इसी फोन नंबर से रजिस्टर्ड करना है, जो पुराने फोन में है।

Credit: Times Now Digital

नए फोन के QR कोड को पुराने फोन से स्कैन करते ही आपकी चैट ट्रांसफर हो जाएंगी।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: नहीं जानते सोशल मीडिया के यह 10 शब्द? कहलाएंगे Old फैशन

Find out More