Mar 23, 2024

बिना पासवर्ड के Unlock होगा आपका Mobile, बस करना होगा ये काम

Vishal Mathel

क्या आप भी स्मार्टफोन में पासवर्ड डालकर फोन को अनलॉक करते हैं?

Credit: Canva

तो आप कई साल पीछे हैं क्योंकि अब फोन को अनलॉक करने के कई हाईटेक तरीके आ गए हैं।

Credit: Canva

WhatsApp के AI फीचर्स

यहां हम बिना पासवर्ड के फोन को अनलॉक करने के पांच तरीके बता रहे हैं।

Credit: Canva

Unlock With Smart Lock

स्मार्ट लॉक एंड्रॉयड फोन का एक शानदार फीचर है जो आपको अपने डिवाइस को अपने घर या कार्यालय जैसे विश्वसनीय स्थानों पर अनलॉक रखने की अनुमति देता है।

Credit: Canva

On-body detection

यह फीचर यूजर्स की बॉडी (जैसे हाथ और फेस) को डिटेक्ट करके डिवाइस को ऑटोमेटिक रूप से अनलॉक कर देता है।

Credit: Canva

वॉयस मैच (Voice Match)

वॉयस मैच भी कमाल का फीचर है। इसमें जैसे ही फोन आपकी आवाज पहचान लेगा वो ऑटोमेटिक अनलॉक हो जाएगा।

Credit: Canva

फेस अनलॉक (Face Unlock)

यदि आप पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप फेस अनलॉक की मदद से भी फोन को अनलॉक कर सकते हैं। यानी आप फोन की तरफ देखेंगे और फोन अनलॉक हो जाएगा।

Credit: Canva

फिंगरप्रिंट अनलॉक (Fingerprint UnLock)

फेस अनलॉक और पासवर्ड के अलावा एंड्रॉयड फोन में फिंगरप्रिंट अनलॉक की सुविधा भी मिलती है। यानी आपको केवल उंगली लगानी और फोन अनलॉक हो जाएगा। आजकल हर एक फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने लगा है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 5G वालों को पछतावा, 4G वाले मजे में, जानें क्या हैं 5 वजह