Mar 23, 2024

5G वालों को पछतावा, 4G वाले मजे में, जानें क्या हैं 5 वजह

Vishal Mathel

साल 2022 में भारत में 5G की शुरुआत हुई। अब देश में कई शहरों में 5G कनेक्टिविटी है।

Credit: Canva

RCB vs PBKS Live Score

5G कनेक्टिविटी​

सवाल यह है कि क्या इन 2 साल 6 महीने में भारत के कोने-कोने तक 5G कनेक्टिविटी है। तो इसका जबाव है नहीं।

Credit: Canva

WhatsApp के AI फीचर्स

क्या 5G से बेहतर है 4G?

यदि आप 4G से 5G पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं और इसके लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये 5 चीजें जान लीजिए।

Credit: Canva

बेहतर नेटवर्क

भारत में अभी भी कई जगहों पर 5G नहीं है। और इन जगहों पर कॉलिंग और इंटरनेट के लिए अभी भी 4G ही बेस्ट ऑप्शन है।

Credit: Canva

बैटरी एफिशियंट

4G, 5G के मुकाबले करीब 20% कम बैटरी खपत करता है। ऐसे में यदि आप 5G इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोन जल्दी डिसचार्ज हो सकता है।

Credit: Canva

स्मार्टफोन कंपेटिबिलिटी

यदि आपके पास 4G फोन है तो आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। और फिलहाल 5G पर स्विच करने के लिए नया फोन खरीदना फायदे का सौदा नहीं है।

Credit: Canva

छोटी ब्रोडकास्टिंग रेंज

5G की रेंज 4G की तुलना में कम है, और बड़े पेड़ और स्ट्रक्चर 5Gbps बैंडविड्थ को ब्लॉक कर सकते हैं।

Credit: Canva

साइबर अटैक

कनेक्टेड डिवाइस की बढ़ी हुई संख्या अटैक की संभावना को बढ़ा देती है, जिससे साइबर अटैक, प्राइवेसी ब्रीच और डेटा एक्सट्रैक्शन की संभावना बढ़ती है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: IPL का मजा डबल कर देंगे JioCinema के ये स्पेशल फीचर्स, ऐसे करें यूज