Feb 14, 2024

नहीं जानते सोशल मीडिया के यह 10 शब्द? कहलाएंगे Old फैशन

Vishal Mathel

स्ले (Slay)

जनरेशन Z इस शब्द को 'यू हैव किल्ड इट!' के लिए इस्तेमाल करती है।

Credit: Times Now Digital

टच ग्रास (Touch Grass)

इंटरनेट पर टच ग्रास का उपयोग किसी को वास्तविक दुनिया से फिर से जुड़ने के लिए कहा जाता है।

Credit: Times Now Digital

वाइबिंग (Vibing)

जेन जेड में वाइबिंग शब्द काफी इस्तेमाल किया जाता है। वाइबिंग का मतलब है-यह एक सामान्य सकारात्मक भावना है, जो किसी के मन में किसी चीज को लेकर आती है।

Credit: Times Now Digital

प्यार का चक्कर पड़ेगा भारी!

सस (Sus)

सोशल मीडिया पर "सस" का मतलब "संदिग्ध" से है।

Credit: Times Now Digital

स्लैप्स (Slaps)

यदि कोई कहता है कि यह स्लैप्स है, तो उनका मतलब है कि यह वास्तव में अच्छा है।

Credit: Times Now Digital

रिज (Rizz)

रिज "करिश्मा" का संक्षिप्त रूप है और इसका सीधा सा अर्थ है किसी व्यक्ति को आकर्षित करने और लुभाने की क्षमता।

Credit: Times Now Digital

फिट चेक (Fit Check)

किसी के पहनावे को रिव्यू करना फिट चेक कहलाता है। सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर अक्सर अपने "फिट चेक" पोस्ट करते हैं।

Credit: Times Now Digital

W or L

यह विन यानी जीत और लॉस यानी हार बताता है।

Credit: Times Now Digital

कैप (Cap)

सोशल मीडिया पर कैप का मतबल झूठ से है। जैसे यदि कोई कहता है "no cap" तो इसका मतलब है "मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ।"

Credit: Times Now Digital

गिविंग (Giving)

इसे किसी स्थिति में कुछ हल्कापन लाने या किसी चीज की बेतुकी या अतिशयोक्ति को स्वीकार करने के तरीके के रूप में देखा जा सकता है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: नाती-पोतों की जगह इन गैजेट्स से खेलते हैं अमिताभ बच्चन, नेक्सट जेन भी हैरान