Mar 18, 2024

होली की हुडदंग में ऐसे बचाएं अपना महंगा स्मार्टफोन, बहुत सस्ता है तरीका

Vishal Mathel

25 मार्च को है होली

25 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी। रंगों के इस त्योहार में पानी से भी होली खेली जाती है।

Credit: istock

फोन को पानी से कैसे बचाएं

ऐसे में होली पर फोन को पानी से बचाना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि इससे आपका महंगा फोन खराब हो सकता है।

Credit: istock

iPhone 16 में मिलेगा जेमिनी

बैग या पाउच में रखें

होली के दिन अपने स्मार्टफोन को एक सुरक्षित बैग या पाउच में रखें, जिससे वह अनचाहे नुकसान से बच सके।

Credit: istock

वाटरप्रूफ फोन पाउच

होली के पानी से फोन को बचाने के लिए आप वाटरप्रूफ फोन पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: istock

100 रुपये से भी कम का खर्चा

मार्केट में करीब 100 रुपये तक में बढ़िया क्वालिटी वाला वाटरप्रूफ पाउच आ जाता है। इससे आपके फोन को रंग के छींटे नहीं लगेंगे।

Credit: istock

फोन का कवर

इसके अलावा आप फोन को ट्रांसपेरेंट पॉलिथीन में रखकर फोन कवर में रख सकते हैं। हालांकि, ये बस जुगाड़ है, लेकिन इमरजेंसी में फोन को पानी से बचा सकता है।

Credit: istock

फोन को शर्ट या जैकेट की पॉकेट में न रखें

फोन की शर्ट या जैकेट की पॉकेट में रखने से बचें इससे फोन होली की हुडदंग में नीचे गिर सकता है और वाटरप्रूफ फोन पाउच और पॉलिथीन फोन को डैमेज होने से नहीं बचा पाएंगे।

Credit: istock

हमेशा सतर्क रहें

ध्यान दें कि ये सभी उपाय स्मार्टफोन को होली की हुडदंग से बचाने में मददगार हो सकते हैं, लेकिन आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल को रॉकेट बना देंगी ये 8 सेटिंग्स, तुरंत करें एक्टिवेट