Mar 18, 2024
यदि आपके फोन की स्टोरेज फुल हो गई है तो उसे क्लियर करें। इससे फोन की स्पीड काफी कम हो जाती है और फोन हैंग भी करता है। यदि आपके फोन की स्टोरेज को 70% से ज्यादा न भरें।
Credit: canva
ज्यादा स्टोरेज वाली और अनावश्यक मीडिया फाइल को डिलीट करें।
Credit: canva
जिन ऐप का इस्तेमाल आप नहीं करते हैं उन्हें डिसेबल करें या अनइंस्टॉल कर दें। इससे फोन की स्पीड काफी बढ़ जाती है।
Credit: canva
यदि आपका फोन जरूरत से ज्यादा स्लो चल रहा है तो आपको बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर देना चाहिए।
Credit: canva
यदि आपका मोबाइल नेटवर्क बार-बार स्विच कर रहा है तो यह फोन की परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है। नेटवर्क की जांच करें और इसे स्टेबल नेटवर्क पर सेट करें।
Credit: canva
डाटा सेविंग मोड से आपका डेटा भी बचेगा और फोन भी ठीक से काम करेगा।
Credit: canva
फोन को अपडेट करना भी बहुत जरूरी है। इससे ऐप्स स्मूथ काम करते हैं और फोन की हैंग नहीं होता।
Credit: canva
आपको मैनुअल रूप से फोन को अपडेट करना चाहिए। फोन और ऐप्स को ऑटो-अपडेट पर लगाने से यह लगातार अपडेट होते रहते हैं और फोन की परफॉर्मेंस को खराब करते हैं और डेटा खपत भी करते हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More