Mar 18, 2024

मोबाइल को रॉकेट बना देंगी ये 8 सेटिंग्स, तुरंत करें एक्टिवेट

Vishal Mathel

मेमोरी को चेक करें

यदि आपके फोन की स्टोरेज फुल हो गई है तो उसे क्लियर करें। इससे फोन की स्पीड काफी कम हो जाती है और फोन हैंग भी करता है। यदि आपके फोन की स्टोरेज को 70% से ज्यादा न भरें।

Credit: canva

मीडिया फाइल्स को डिलीट करें

ज्यादा स्टोरेज वाली और अनावश्यक मीडिया फाइल को डिलीट करें।

Credit: canva

प्री-इंस्टॉल ऐप को डिसेबल करें

जिन ऐप का इस्तेमाल आप नहीं करते हैं उन्हें डिसेबल करें या अनइंस्टॉल कर दें। इससे फोन की स्पीड काफी बढ़ जाती है।

Credit: canva

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

यदि आपका फोन जरूरत से ज्यादा स्लो चल रहा है तो आपको बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर देना चाहिए।

Credit: canva

नेटवर्क कनेक्शन की जांच करें

यदि आपका मोबाइल नेटवर्क बार-बार स्विच कर रहा है तो यह फोन की परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है। नेटवर्क की जांच करें और इसे स्टेबल नेटवर्क पर सेट करें।

Credit: canva

डाटा सेविंग मोड चालू करें

डाटा सेविंग मोड से आपका डेटा भी बचेगा और फोन भी ठीक से काम करेगा।

Credit: canva

समय-समय पर फोन को अपडेट करें

फोन को अपडेट करना भी बहुत जरूरी है। इससे ऐप्स स्मूथ काम करते हैं और फोन की हैंग नहीं होता।

Credit: canva

ऑटो-अपडेट डिसेबल करें

आपको मैनुअल रूप से फोन को अपडेट करना चाहिए। फोन और ऐप्स को ऑटो-अपडेट पर लगाने से यह लगातार अपडेट होते रहते हैं और फोन की परफॉर्मेंस को खराब करते हैं और डेटा खपत भी करते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: अपलोड और डाउनलोड में क्या अंतर है, जानकर नहीं होगा यकीन