खूब चलाते हैं ChatGPT, क्या पता है AI, GenAI और ML में फर्क

May 8, 2024

By: Vishal Mathel

ChatGPT को 30 नवंबर 2022 को दुनियाभर में लॉन्च किया गया है।

Credit: Canva

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

ChatGPT के आते ही टेक जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस तेज हो गई है। ChatGPT के आते ही आपने AI, GenAI और ML जैसे शब्द सुने होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें Google Wallet

लेकिन क्या आप जानते हैं कि AI, GenAI और ML में फर्क क्या फर्क होता है।

Credit: Canva

ChatGPT क्या है?

ChatGPT, AI नहीं बल्कि GenAI चैटबॉट है। बता दें कि ChatGPT को OpenAI ने डेवलप किया है।

Credit: Canva

क्या है AI और GenAI का मतलब

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और GenAI यानी जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस।

Credit: Canva

AI और GenAI में क्या है फर्क

आसान भाषा में कहें तो GenAI, AI एक प्रकार का एआई है, जो ऑडियो, कोड, इमेज, टेक्स्ट, सिमुलेशन और वीडियो जैसे नए कंटेंट को बना सकता है।

Credit: Canva

AI और ML

मशीन लर्निंग (ML) एआई का एक सबसेट है जो डेटा पर ट्रेंड एल्गोरिदम का उपयोग करके एडेप्टिव मॉडल तैयार करता है।

Credit: Canva

AI, GenAI और ML में फर्क

यानी मशीन लर्निंग और GenAI दोनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ही प्रकार हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाइफ आसान बना देंगे iPhone के ये पांच फीचर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें