May 8, 2024

लाइफ आसान बना देंगे iPhone के ये पांच फीचर्स

Vishal Mathel

दुनियाभर में आईफोन का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में भी आईफोन खूब बिकता है।

Credit: Canva

यदि आप भी आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो आपको पता होना चाहिए।

Credit: Canva

भारत में लॉन्च हुआ Google Wallet

यह फीचर्स सिर्फ iPhone में ही मिलते हैं। चलिए देखते हैं ये खास 5 फीचर्स।

Credit: Canva

फोटो एडिट कॉपी-पेस्ट

iPhone में फोटो एडिटिंग को दूसरी फोटो में कॉपी-पेस्ट करने की सुविधा मिलती है। यानी आप एक फोटो को एडिट करके उसी सेटिंग्स से दूसरी फोटोज को भी एडिट कर सकते हैं। यह सुविधा वीडियो के लिए भी है।

Credit: Canva

लॉक स्क्रीन और फ्लैशलाइट

क्या आपको पता है कि आप लॉक स्क्रीन से फ्लैशलाइट को बंद कर सकत हैं। इसके लिए आपको लॉक स्क्रीन को हल्का सा लेफ्ट प्रेस करना है और फ्लैशलाइट ऑफ हो जाएगी।

Credit: Canva

KeyBoard शॉर्टकट

जब आप किसी ब्राउजर पर कोई वेबसाइट टाइप करते हैं तो .Com या .net टाइप करने की जगह आपको . (डॉट) पर होल्ड करना है और यहां आपको कई सारे डोनेम ऑप्शन मिल जाते हैं।

Credit: Canva

Navigation Bar

यदि आपके हाथ छोटे हैं तो आप Navigation Bar को नीचे स्लाइड करके सारे कंटेंट को नीचे शिफ्ट कर सकते हैं। फिर आप आधी स्क्रीन में ही सभी ऐप एक्सेस कर सकते हैं।

Credit: Canva

Clock Scroll

यदि आप कोई वेबसाइट ऊपर से नीचे तक बहुत देर तक स्क्रॉल कर लेते हैं तो फिर से पेज पर ऊपर आने के लिए बहुत देर तक स्क्रॉल करना पड़ता है। यही काम आप क्लॉक पर टैप करके भी कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: कमाल का है AI वाला फोन, आपको बना देगा सुपरमैन