Aug 22, 2023

एशिया कप टीम सेलेक्शन पर गावस्कर ने की सबकी बोलती बंद

समीर कुमार ठाकुर

रोहित के नेतृत्व में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

Team India Playing XI Against Pak

लंबे वक्त बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

चोट के बाद जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

लेकिन बावजूद इसके टीम की घोषणा पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

लेकिन इन सब पर द ग्रेट सुनील गावस्कर ने सबकी बोलती बंद कर दी।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

अश्विन के न होने के सवाल में उन्होंने शानदार जवाब दिया।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

गावस्कर ने कहा ये टीम इंडिया है और अब हमें इसे बैक करना चाहिए।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

उन्होंने सख्त लहजे में कहा टीम पसंद नहीं मत देखिए मैच

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

उन्होंने कहा ये एक परफेक्ट टीम है जो एशिया और वर्ल्ड कप जीत सकती है।

Credit: Instagram-Sunil-Gavaskar

Thanks For Reading!

Next: Asia Cup 2023: इन 5 स्पिनर्स से बचकर रहें सभी टीमें

Find out More