Aug 22, 2023
Asia Cup 2023: इन 5 स्पिनर्स से बचकर रहें सभी टीमें
शिवम अवस्थी
1. रविन्द्र जडेजा (भारत)
Credit: AP
जडेजा बाएं हाथ के शानदार स्पिनर हैं और साथ ही बल्लेबाजी में कहर ढा सकते हैं।
Credit: AP
2. शादाब खान (पाकिस्तान)
Credit: AP
शादाब श्रीलंका-पाकिस्तान की पिचों पर बल्लेबाजों और बॉलर्स को परेशान करेंगे।
Credit: AP
3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
Credit: AP
बांग्लादेश के इस दिग्गज स्पिनर-ऑलराउंडर से सभी टीमों को संभलकर रहना होगा।
Credit: AP
4. राशिद खान (अफगानिस्तान)
Credit: AP
राशिद की जादुई फिरकी से सब वाकिफ हैं, वो एशिया कप में अपनी टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे।
Credit: AP
5. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
Credit: AP
हसरंगा की फिरकी परेशान करने वाली होगी, खासतौर पर जब टूर्नामेंट उन्हीं की पिच पर हो।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एशिया कप में रनों की बरसात करने वाले 10 खिलाड़ी, टॉप पर भारतीय
ऐसी और स्टोरीज देखें