Nov 16, 2023

भारत वर्ल्ड कप जीता तो बिना कपड़ों के दौड़ूंगी, देखिए इनकी तस्वीरें

शिवम अवस्थी

विश्व कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया

भारत ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। उनके फाइनल में पहुंचते ही एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान और दावे सामने आने लगे हैं।

Credit: AP

IND vs AUS Live Score

कौन हैं ये मोहतरमा?

ये हैं तेलुग अभिनेत्री रेखा बोज, इस एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के फाइनल में पहुंचते ही एक सनसनीखेज बयान दे डाला है।

Credit: Instagram/RekhaBoj

रेखा के बयान से मची खलबली

टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद रेखा के ताजा बयान ने खलबली मचा दी है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

Credit: Instagram/RekhaBoj

क्या कहा है इन्होंने?

इस अभिनेत्री ने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप 2023 के फाइनल में खिताब जीतने में सफल रही तो वो अपने सभी कपड़े उतारकर बीच पर दौड़ेंगी।

Credit: Instagram/RekhaBoj

विशाखापट्टनम का लिया नाम

रेखा ने अपने इस बयान में कहा है कि भारत के खिताब जीतने पर वो वाइजैग (विशाखापट्टनम) के बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ लगाएंगी।

Credit: Instagram/RekhaBoj

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस बयान के बाद रेखा पर सोशल मीडिया पर कई लोग भड़कते नजर आए हैं। कुछ ने तो साफ कहा कि वो ऐसा सिर्फ लोकप्रियता पाने के लिए कह रही हैं।

Credit: Instagram/RekhaBoj

कई फिल्मों में किया है काम

इस तेलुगु अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम किया है जिसमें कलाया तसमई नमह, मंगलयम, दामिनी विला, कात्सायनी और स्वाथी चिनुकू जैसे नाम शामिल हैं।

Credit: Instagram/RekhaBoj

कहां से हैं रेखा?

रेखा बोज विशाखापट्टनम के कैलासापुरा से आती हैं। उनका जन्म वहां 30 सितंबर 1998 को हुआ था।

Credit: Instagram/RekhaBoj

इंजीनियरिंग भी की है

रेखा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है और उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग व फिल्म इंटस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया।

Credit: Instagram/RekhaBoj

पहले भी हो चुका है ऐसा

इससे पहले भी पूनम पांडे व कुछ अन्य मॉडलों ने टीम इंडिया की जीत को लेकर ऐसे ही दावे किए थे जिसको लेकर काफी हंगामा भी मचा था।

Credit: Instagram/RekhaBoj

Thanks For Reading!

Next: World Cup 2023: ये 5 खिलाड़ी हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के दावेदार