Nov 16, 2023

1

Siddharth Sharma

​विराट कोहली

​भारत के पूर्व कप्तान इस अवॉर्ड के पहले दावेदार हैं।​

Credit: AP

​कोहली ने विश्वकप में 711 रन बना लिए हैं। इसमें तीन शतक भी शामिल हैं।

Credit: AP

​मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 6 मैचों में ही इस अवॉर्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।​

Credit: AP

​शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट झटक लिए हैं। जिसमें 3 पांच विकेट हॉल शामिल हैं।

Credit: AP

​मार्को यानसेन

​न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी इंप्रेस किया है।​

Credit: AP

​यानसेन ने 17 विकेट ले लिए हैं और 157 रन भी बनाए हैं।

Credit: AP

​एडम जेम्पा

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेम्पा ने इस टूर्नामेंट में अपनी स्पिन की कला से सभी को इंप्रेस किया है।​

Credit: AP

जेम्पा ने 22 विकेट ले लिए हैं। वे ऑस्टेलिया के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।

Credit: AP

​ रचिन रवींद्र

​युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने अपनी बल्लेबाजी से दिग्गजों को मुरीद बना लिया है।​

Credit: AP

​अपने पहले विश्वकप में रचिन 578 रनों के साथ-साथ 5 विकेट भी ले चुके हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: अपने पैतृक गांव में धोनी का दिखा अनोखा अवतार