Jun 24, 2023

कछुओं को पनीर खिलाने पर पूरी होती है मनोकामना, खत्म होता है कालसर्प दोष!

Ravi Vaish

​कानपुर में है नागेश्वर महादेव का चमत्‍कारिक मंदिर​

भारत धार्मिक आस्था और विश्वास का वो संगम है जहां लोगों को भगवान और उनकी कृपा पर अटूट भरोसा होता है, ऐसे ही कानपुर के पनकी स्थित नागेश्वर महादेव का धाम ऐसा ही चमत्‍कारिक मंदिर है

Credit: unsplash

तीन सौ साल पुराना नागेश्वर महादेव धाम मंदिर

कानपुर पनकी क्षेत्र में करीब तीन सौ साल पुराना नागेश्वर महादेव धाम मंदिर है जहां लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ा है

Credit: unsplash

शिव जी को लिंग के रूप में क्यों पूजते हैं

​कालसर्प दोष से मुक्ति​

आस्था और विश्वास है कि इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है

Credit: unsplash

​कछुओं की भी पूजा​

महादेव की पूजा तभी पूरी मानी जाती है, जब कछुओं की भी पूजा की जाती है

Credit: unsplash

​मंदिर में है प्राचीन तालाब​

इस मंदिर में सैकड़ों वर्ष पुराना एक तालाब भी है जहां बड़ी संख्‍या में कछुए हैं

Credit: unsplash

​कछुए रहते हैं​

तालाब में काफी संख्या में कछुए रहते हैं, जिन्हें श्रद्धालु खासतौर पर पनीर खिलाते हैं

Credit: unsplash

​इन्हें पनीर खिलाते हैं​

ये कछुए तभी तालाब से बाहर आते हैं, जब इन्हें पनीर खिलाया जाता है

Credit: unsplash

​कछुए मनोकामना पूरी करते हैं​

श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं तो कछुए को पनीर खिलाते हैं, माना जाता है कि ये कछुए मनोकामना पूरी करते हैं

Credit: unsplash

​काल सर्प दोष का निवारण​

इस नागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने से कुंडली के काल सर्प दोष के कारण मिल रहे कष्‍टों से राहत मिलती है

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: नौकरी या कारोबार में नहीं हो रही तरक्की, अपनाएं लाल किताब के अचूक उपाय