Jun 24, 2023
भारत धार्मिक आस्था और विश्वास का वो संगम है जहां लोगों को भगवान और उनकी कृपा पर अटूट भरोसा होता है, ऐसे ही कानपुर के पनकी स्थित नागेश्वर महादेव का धाम ऐसा ही चमत्कारिक मंदिर है
Credit: unsplash
कानपुर पनकी क्षेत्र में करीब तीन सौ साल पुराना नागेश्वर महादेव धाम मंदिर है जहां लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ा है
Credit: unsplash
आस्था और विश्वास है कि इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है
Credit: unsplash
महादेव की पूजा तभी पूरी मानी जाती है, जब कछुओं की भी पूजा की जाती है
Credit: unsplash
इस मंदिर में सैकड़ों वर्ष पुराना एक तालाब भी है जहां बड़ी संख्या में कछुए हैं
Credit: unsplash
तालाब में काफी संख्या में कछुए रहते हैं, जिन्हें श्रद्धालु खासतौर पर पनीर खिलाते हैं
Credit: unsplash
ये कछुए तभी तालाब से बाहर आते हैं, जब इन्हें पनीर खिलाया जाता है
Credit: unsplash
श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं तो कछुए को पनीर खिलाते हैं, माना जाता है कि ये कछुए मनोकामना पूरी करते हैं
Credit: unsplash
इस नागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने से कुंडली के काल सर्प दोष के कारण मिल रहे कष्टों से राहत मिलती है
Credit: unsplash
Thanks For Reading!
Find out More