Jun 24, 2023
मेहनत करने के बावजूद यदि नौकरी या कारोबार में आपकी तरक्की नहीं हो रही है तो आपको लाल किताब के कुछ अचूक उपाय करने चाहिए।
Credit: Pixabay/Istock
नौकरी में प्रमोशन के लिए आकाश में उड़ता हुआ हनुमान जी का चित्र घर में लगाएं और चित्र के नीचे नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Credit: Pixabay/Istock
नौकरी में तरक्की के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन वर के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर हनुमान जी के मंदिर में रखें।
Credit: Pixabay/Istock
घर की छत पर या खुले पार्क में सात तरह के अनाज और किसी पात्र में पानी चिड़ियों के लिए रखें। इससे सैलरी में इजाफा होगा।
Credit: Pixabay/Istock
रात को सोने से पहले तकिए के नीचे लाल रंग के कपड़े में पांच छोटी इलायची बांधकर रख लें। अगले दिन इसे ऐसी जगह फेंक दें जहां कोई ना हो।
Credit: Pixabay/Istock
सैलरी में इजाफे के लिए लाल किताब का इलायची वाला उपाय काफी कारगर है।
Credit: Pixabay/Istock
काले कुत्ते को नियमित भोजन कराने से कारोबार में घाटा नहीं होता है।
Credit: Pixabay/Istock
घाटे से बचने के लिए शनिवार के दिन जरुरतमंदों को भोजन कराएं और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें।
Credit: Pixabay/Istock
लोहे के टुकड़े को अपने दुकान में पूजा वाले स्थान पर रोड़ी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उस पर काली उड़द का दाल रखकर रख दें।
Credit: Pixabay/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स