May 24, 2024
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हर चीज को रखने का एक नियम होता है। एक निश्चित दिशा में ही चीजों को रखना चाहिए।
Credit: canva
माना जाता है कि घर में वास्तु संबंधी नियमों का पालन नहीं करने से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ घर-परिवार में कलेश बना रहता है।
Credit: canva
जूते-चप्पल को लेकर भी कुछ वास्तु नियम है जिनका जरूर पालन करना चाहिए, क्योंकि जूते-चप्पल के कारण भी वास्तु दोष बढ़ता है।
Credit: canva
आइये जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, जूते-चप्पल रैक को कहां और किस दिशा में रखना चाहिए।
Credit: canva
वास्तु के अनुसार जिन घरों में जूते-चप्पल इधर-उधर फैले रहते हैं वहां पर घर के सदस्यों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव होते हैं।
Credit: canva
वास्तु के अनुसार अगर घर पर जूते-चप्पल कहीं पर भी उतार देने की आदत होती है या फिर बिखरे हुए होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में शनि का दुष्प्रभाव बढ़ता है।
Credit: canva
वास्तु के अनुसार अगर घर पर जूते-चप्पल कहीं पर भी उतार देने की आदत होती है या फिर बिखरे हुए होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में शनि का दुष्प्रभाव बढ़ता है।
Credit: canva
वास्तु शास्त्र में पूर्व और उत्तर दिशा में भगवान का वास होता है। ऐसे में भूलकर भी घर की इस दिशा में जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए।
Credit: canva
पूर्व और उत्तर दिशा से सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। इस कारण से दिशा में जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स