Jul 5, 2024

पहली बार ड्यूटी पर तैनात रोबोट ने की आत्महत्या, हर कोई हैरान

Anurag Gupta

क्यों की आत्महत्या?

ड्यूटी पर तैनात रोबोट ने सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Credit: Twitter/iStock

टूटकर बिखर गया रोबोट

साइबॉर्ग नामक रोबोट ने सीढ़ियों से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से वह कई टुकड़ों में बिखर गया।

Credit: Twitter/iStock

ये डायनासोर से भी है खतरनाक

कहां का है मामला?

मामला दक्षिण कोरिया का बताया जा रहा है। दरअसल, रोबोट गुमी सिटी काउंसिल में बतौर कर्मचारी तैनात था।

Credit: Twitter/iStock

गुमी सिटी काउंसिल में कर्मचारियों की तरह ड्यूटी करता था साइबॉर्ग

Credit: Twitter/iStock

सीढ़ियों के घूम रहा था रोबोट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइबॉर्ग आत्महत्या से पहले सीढ़ियों के पास मंडरा रहा था।

Credit: Twitter/iStock

रोबोट कब से काम कर रहा था?

गुमी सिटी काउंसिल ने अगस्त 2023 में रोबोट को बतौर कर्मचारी चुना था और सुबह 9 से शाम 6 तक ड्यूटी करता था।

Credit: Twitter/iStock

रोबोट की मौत पर उठ रहे सवाल

संदेह जताया जा रहा है कि रोबोट ने काम के बोझ के चलते आत्महत्या की है। हालांकि, जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा कि असल माजरा क्या है।

Credit: Twitter/iStock

साइबॉर्ग को किसने बनाया था?

साइबॉर्ग को कैलिफोर्निया की रूट स्टार्टअप बियर रोबोटिक्स नामक कंपनी ने बनाया था।

Credit: Twitter/iStock

Thanks For Reading!

Next: 700 KM ऊपर पहली बार होगी कमर्शियल स्पेसवॉक, मिशन पोलारिस होगा लॉन्च