Jul 5, 2024

​700 KM ऊपर पहली बार होगी कमर्शियल स्पेसवॉक, मिशन पोलारिस होगा लॉन्च​

Anurag Gupta

क्या है मिशन का पूरा नाम?

कमर्शल स्पेसवॉक से जुड़े मिशन का पूरा नाम 'पोलारिस डॉन एस्‍ट्रोनॉट मिशन' है।

Credit: -PolarisProgram

मिशन में क्या है खास?

इस मिशन के तहत एस्‍ट्रोनॉट्स पहली बार एक प्राइवेट स्‍पेसवॉक करने वाले हैं।

Credit: -PolarisProgram

आसमान में दिखा ऑरोरा डांस शो

कब लॉन्च होगा मिशन पोलारिस?

मिशन पोलारिस की संभावित लॉन्चिंग 31 जुलाई को होने वाली है।

Credit: -PolarisProgram

कौन कर रहा लॉन्च?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेस-X लॉन्च की तैयारी में जुटी हुई है और अरबपति जेरेड इसाकमैन मिशन को फंड कर रहे हैं।

Credit: -PolarisProgram

ISS से ऊपर जाने की योजना

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से भी ऊपर 'पोलारिस' को स्थापित करने की योजना है।

Credit: -PolarisProgram

पृथ्वी से कितना दूर स्थित है ISS?

ISS पृथ्वी से 250 मील यानी 400 किमी ऊपर अंतरिक्ष में मौजूद है।

Credit: -PolarisProgram

नए स्पेससूट तकनीक का होगा परीक्षण

इस मिशन में नए स्पेससूट तकनीक का परीक्षण किया जाएगा। इसके जरिए भविष्य के मिशनों को मदद मिल सकती है।

Credit: -PolarisProgram

2022 में लॉन्च होना था मिशन

इस मिशन को साल 2022 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसमें काफी देरी हो गई और अब 31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।

Credit: -PolarisProgram

Thanks For Reading!

Next: भारतीयों को चांद पर ले जाने की तैयारी! क्या है मेगा रॉकेट 'सूर्य'