Sep 19, 2024
इसरो के हेवी लिफ्ट रॉकेट या नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च व्हीकल (NGLV) को 'सूर्य' नाम दिया गया है।
Credit: ISRO
'सूर्य' रॉकेट स्पेसएक्स के फॉल्कन-9 की तरह पुन: इस्तेमाल करने लायक होगा।
Credit: ISRO
'सूर्य' रॉकेट की पेलोड क्षमता (भार ले जाने की क्षमता) ISRO के लॉन्च व्हीकल मार्क-3 की तुलना में तीन गुना अधिक है।
Credit: ISRO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'सूर्य' रॉकेट के विकास को मंजूरी दे दी है।
Credit: ISRO
केंद्र सरकार ने NGLV के विकास और उससे जुड़े कार्यक्रम के लिए 8,240 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
Credit: ISRO
इसरो के लॉन्च व्हीकल में सबसे शक्तिशाली रॉकेट मार्क-3 है, जिसकी लागत से 'सूर्य' रॉकेट की लागत 1.5 गुना ज्यादा होगी।
Credit: ISRO
'सूर्य' रॉकेट की बदौलत इसरो भविष्य में मनुष्यों को अंतरिक्ष ले जा सकेगा। यह रॉकेट 40 टन भार को पृथ्वी की निचली कक्षा में ले जाने में सक्षम होगा।
Credit: ISRO
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स