वैनिला आइसक्रीम के शौकीन हैं Joe Biden, इन दो चीजों को भूलकर भी नहीं लगाते हाथ

कुलदीप राघव

Sep 7, 2023

भारत आ रहे बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में शामिल होने भारत आ रहे हैं। वह 8 सितम्बर की शाम दिल्ली पहुंचेंगे।

Credit: BCCL/Pixabay

जो बाइडेन की दमदार कार

सोने चांदी की थालियां

यहां उन्हें सोने-चांदी की थाली में खाना परोसा जाएगा।

Credit: BCCL/Pixabay

लेते हैं खास डाइट

आपको बता दें कि 80 साल के जो बाइडेन काफी खास डाइट लेते हैं।

Credit: BCCL/Pixabay

ऐसा होता है ब्रेकफास्ट और लंच

बाइडेन के नाश्ते में फ्रूट जूस और ग्रीक योगर्ट शामिल होता है। वह लंच में सलाद के साथ प्रोटीन डाइट लेते हैं, जिसमें ज्यादातर मछली शामिल होती है।

Credit: BCCL/Pixabay

पसंद हैं ये चीजें

जो बाइडेन को पास्ता, रेड सॉस और आइसक्रीम खाना पसंद हैं।

Credit: BCCL/Pixabay

आइसक्रीम के दीवाने

जो बाइडेन की फेवरेट डिश की बात करें तो वह वैनिला आइसक्रीम के दीवाने हैं।

Credit: BCCL/Pixabay

अल्कोहल और तंबाकू से दूरी

राष्ट्रपति पद के लिए अभियान की शुरुआत में जारी जो बाइडेन की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, वह ना तो अल्कोहल लेते हैं और न ही तम्बाकू।

Credit: BCCL/Pixabay

वर्कआउट रुटीन

बाइडेन हफ्ते में पांच दिन वर्कआउट करते हैं। उम्र इस पड़ाव पर भी फिटनेस रूटीन में कार्डियो और वेट लिफ्टिंग शामिल हैं।

Credit: BCCL/Pixabay

रोज सुबह वर्कआउट

बाइडेन पेलोटेन बाइक को सबसे बेहतर एक्सरसाइज मानते हैं। वह वर्कआउट घर पर बने जिम में ही करते हैं।

Credit: BCCL/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका में क्या है एक समोसे की कीमत, पिज्जा से भी बिकता है महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें