Sep 7, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में शामिल होने भारत आ रहे हैं। वह 8 सितम्बर की शाम दिल्ली पहुंचेंगे।
Credit: BCCL/Pixabay
यहां उन्हें सोने-चांदी की थाली में खाना परोसा जाएगा।
Credit: BCCL/Pixabay
आपको बता दें कि 80 साल के जो बाइडेन काफी खास डाइट लेते हैं।
Credit: BCCL/Pixabay
बाइडेन के नाश्ते में फ्रूट जूस और ग्रीक योगर्ट शामिल होता है। वह लंच में सलाद के साथ प्रोटीन डाइट लेते हैं, जिसमें ज्यादातर मछली शामिल होती है।
Credit: BCCL/Pixabay
जो बाइडेन को पास्ता, रेड सॉस और आइसक्रीम खाना पसंद हैं।
Credit: BCCL/Pixabay
जो बाइडेन की फेवरेट डिश की बात करें तो वह वैनिला आइसक्रीम के दीवाने हैं।
Credit: BCCL/Pixabay
राष्ट्रपति पद के लिए अभियान की शुरुआत में जारी जो बाइडेन की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, वह ना तो अल्कोहल लेते हैं और न ही तम्बाकू।
Credit: BCCL/Pixabay
बाइडेन हफ्ते में पांच दिन वर्कआउट करते हैं। उम्र इस पड़ाव पर भी फिटनेस रूटीन में कार्डियो और वेट लिफ्टिंग शामिल हैं।
Credit: BCCL/Pixabay
बाइडेन पेलोटेन बाइक को सबसे बेहतर एक्सरसाइज मानते हैं। वह वर्कआउट घर पर बने जिम में ही करते हैं।
Credit: BCCL/Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स