अमेरिका में क्या है एक समोसे की कीमत, पिज्जा से भी बिकता है महंगा

कुलदीप राघव

Sep 7, 2023

भारत में फेमस समोसा

समोसा भारत में एक लोकप्रिय स्नैक है। हर चौराहे पर आपको समोसा की दुकान नजर आ जाएगी।

Credit: Pixabay

Janmashtami Wishes

भारत में कीमत

भारत में समोसा 10 रुपये का मिलता है। कहीं कहीं इसकी कीमत 15 या 20 रुपये हो सकती है ।

Credit: Pixabay

अमेरिका में दाम

भारत में समोसा 10 रुपये का मिलता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि अमेरिका में समोसा की कीमत कितनी है।

Credit: Pixabay

सामने आया रेट

अमेरिका में समोसा पिज्जा से भी महंगा मिलता है। इस बात की जानकारी यूट्यूबर Drew Hicks ने दी है।

Credit: Pixabay

7.49 डॉलर का समोसा

Drew Hicks ने अमेरिका के एक रेस्तरां का मेन्यू शेयर किया है जिसमें दो समोसा की कीमत 7.49 डॉलर लिखी है।

Credit: Pixabay

620 रुपये के दो समोसे

भारतीय रुपयों की बात करें तो अमेरिका में दो समोसा 620 रुपये के आते हैं।

Credit: Pixabay

मेन्यू हो रहा वायरल

अमेरिका के रेस्तरां में समोसा की कीमत वाला मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Credit: Pixabay

कहां से आया समोसा

अधिकांश इतिहासकारों का मानना है कि समोसा ईरान या मध्य पूर्वी व्यापारियों द्वारा भारत लाया गया था।

Credit: Pixabay

कहांं मिलता है जिक्र

समोसे का जिक्र पहली बार 11वीं सदी के इतिहासकार अबुल-फल बेहाकी के लेख में मिलता है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जो है अलबेला मद नैनों वाला.. वो भी हो जाएगा आपका दीवाना, अगर पहन लीं ये कुर्तियां

ऐसी और स्टोरीज देखें