Jul 2, 2023
ये है दुनिया का सबसे महंगा पौधा, 1 एकड़ की खेती में 40 करोड़ की कमाई
Aditya Singh
Credit: istock
नोएडा में खुला वेद वन
Credit: istock
सावन की शायरी
हम आपको एक ऐसे ही पौधे बारे में बताएंगे, जिसकी खेती कर आप कम समय में मालामाल हो सकते हैं।
Credit: istock
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये कौन सा पौधा है।
Credit: istock
बता दें हम बात कर रहे हैं चंदन के पेड़ की।
Credit: istock
चंदन की खेती भारत के बहुत कम इलाकों में की जाती है।
Credit: istock
लेकिन आपको बता दें एक पेड़ की कमत कम से कम 5 लाख रुपये होती है।
Credit: istock
रिपोर्ट्स की मानें तो आप एक एकड़ की खेती में 30 से 40 करोड़ की कमाई कर सकते हैं।
Credit: istock
हालांकि इसके एक पेड़ को तैयार होने में कम से कम 12 साल का समय लगता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सस्ते कपड़ों का भंडार है दिल्ली के ये मार्केट, जहां ब्रांडेड कपड़ें भी मिलेगें आधे दाम में
ऐसी और स्टोरीज देखें