सस्ते कपड़ों का भंडार है दिल्ली के ये मार्केट, जहां ब्रांडेड कपड़ें भी मिलेगें आधे दाम में​

Jul 2, 2023

अवनि बागरोला

शॉपिंग हब

कपड़ों की शॉपिंग करनी है, तो दिल्ली के मार्केट्स का नाम बेशक आपकी लिस्ट में नंबर एक पर ही होना चाहिए। जहां आपको कम कीमत में शानदार कलेक्शन मिलेगा।

Credit: Pexels

सरोजिनी नगर मार्केट

सस्ते कपड़ों की शॉपिंग के लिए सरोजिनी नगर मार्केट एकदम बेस्ट है। दिल्ली के इस मार्केट में आपको 30 रुपये से लेकर 3000 तक के कपड़े मिल सकते हैं।

Credit: Pexels

पिंक सॉस पास्ता बनाने की रेसिपी

चांदनी चौक

देसी लहंगे-साड़ी और शादी वाले कपड़ों की सस्ती शॉपिंग के लिए चांदनी चौक बहुत ही बढ़िया है।

Credit: Pexels

पालिका बाजार

दिल्ली का पालिका बाजार मार्केट भी कपड़ों के लिए बढ़िया जगह माना जाता है।

Credit: Pexels

शंकर मार्केट

कुर्तियों और टॉप्स की शॉपिंग के लिए शंकर मार्केट भी विजिट किया जा सकता है। यहां आपको सस्ते में अच्छा माल मिलेगा।

Credit: Pexels

करोल बाग

हैंडमेड चीज़े, कपड़ों के लिए दिल्ली का मशहूर करोल बाग एरिया भी गजब वैराइटी वाला माना जाता है।

Credit: Pexels

गफ्फार मार्केट

कम खर्च में ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग के लिए गफ्फार मार्केट भी विजिट कर सकते हैं।

Credit: Pexels

जनपथ

जनपथ पर लगने वाला कपड़ों का मार्केट भी अच्छे कपड़ों की तलाश में जरूर खंगाल कर आईए।

Credit: Pexels

चावढ़ी बाजार

दिल्ली के सबसे पूराने बाजारो की लिस्ट में शामिल चावढ़ी बाजार में भी आपको कपड़ों की अच्छी वैराइटी मिल जाएगी। हालांकि बार्गेनिंग और क्वालिटी पर ध्यान देना होगा।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी में घूमने के ये हैं ऐतिहासिक शहर, ट्रैवल प्लान में जरूर करें शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें