सास-ननद की लाडली बनेंगी सोना.. ऐसा है ससुराल, समधियों के तेवर देख शत्रुघ्न सिन्हा भी खामोश

Jun 19, 2024

Avni Bagrola

ज़हीर और सोनाक्षी की शादी

ज़हीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 23 जून को शादी करेंगे।

Credit: Instagram

राहो को मॉडल बनाएंगे रणबीर?

कर रहे थे डेट

दोनों करीब 7 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जहीर ने अब तक दो-तीन फिल्मों में काम किया है।

Credit: Instagram

Divorce Effects on Children

मुस्लिम परिवार की बनेंगी बहू

शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बिटिया सोनाक्षी जल्द ही भरे पूरे मुस्लिम परिवार के घर की बहू बनने जा रही हैं।

Credit: Instagram

Shayari on Zindagi

ऐसे हैं ससुराल वाले

शादी से पहले ही सोना का ज़हीर के परिवार वालों के साथ रिश्ता अच्छा है। हाल ही में सभी की फैमिली फोटो काफी वायरल हुई थी।

Credit: Instagram

मां-बाप और भाई-बहन वाला परिवार

जहीर मां-बाप और भाई-बहन के साथ रहते हैं। परिवार के हर सदस्य का मिजाज काफी अच्छा और मिलनसार है।

Credit: Instagram

ज़हीर की मां

जहीर की मां और सोना की होने वाली सास भी काफी प्यारी हैं।

Credit: Instagram

सोना की ननद

सोनाक्षी की होने वाली ननद सनम रत्नासी पेशे से सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं। सोना और सनम अच्छी दोस्त हैं।

Credit: Instagram

सोना के ससुर

जहीर के पिता इक्बाल रत्नासी बिजनैसमेन हैं और उनकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी जान पहचान भी है। जहीर के भाई इंजीनियर हैं।

Credit: Instagram

सलमान से भी रिश्ता

ज़हीर के पिता सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं, सलमान जहीर को भतीजा ही समझते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपने सिरहाने ये तीन चीजें जरूर रखते हैं राहुल गांधी, दूसरी चीज तो कमाल की है

ऐसी और स्टोरीज देखें