Jun 19, 2024

अपने सिरहाने ये तीन चीजें जरूर रखते हैं राहुल गांधी, दूसरी चीज तो कमाल की है

Suneet Singh

राहुल गांधी देश के जाने माने राजनेता हैं। मौजूदा समय में वह संसद के लोकसभा सदस्य हैं।

Credit: facebook

कैसे बनी थी पहली ब्रेड

54 साल के हो चुके राहुल गांधी अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं।

Credit: facebook

राहुल गांधी ने भले शादी ना की हो लेकिन वो शादी के खिलाफ नहीं हैं।

Credit: facebook

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो सोते समय अपनी पास तीन चीजें रखते हैं।

Credit: facebook

राहुल गांधी ने बताया था कि उनके सिरहाने ड्रॉर में ये तीन चीजें जरूर होती हैं।

Credit: facebook

सबसे पहली चीज है उनका वॉलेट, जिसमें वो पैसे रखते हैं।

Credit: facebook

दूसरी चीज है रुद्राक्ष की माला। कई बार राहुल माला पहने दिखे भी हैं।

Credit: facebook

तीसरी चीज जो राहुल के सिरहाने रहती है वो है उनका पासपोर्ट।

Credit: facebook

राहुल ने ये बातें कर्ली टेल्स नाम के यूट्यूब चैनल संग इंटरव्यू में बताई थीं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: मुनीर नियाज़ी का शायरी: ख़्वाब होते हैं देखने के लिए, उन में जा कर मगर रहा न करो

Find out More