Apr 25, 2024
अवनि बागरोलाकाले रंग की बॉडी हगिंग सीक्वेंस स्टोन की ये गाउन ड्रेस सारा पर कमाल लग रही है।
Credit: Instagram
बॉडी फिट स्टाइल की ये रेड कट स्लीव्स की ड्रेस भी काफी प्यारा लुक दे रही है, वी नेक की ड्रेस के साथ सारा की ईयररिंग्स भी जम रही है।
Credit: Instagram
गाउन कॉर्सेट लुक वाली ये फ्लोरल डिजाइन की मैक्सी ड्रेस का बेशक कोई जवाब नहीं। स्वीटहार्ट नेक की ये ड्रेस चोकर सेट संग कमाल लगेगी।
Credit: Instagram
सफेद स्ट्रेट पेन्ट्स के साथ सारा ने काले ब्लेजर को टॉप जैसे हॉट अंदाज में स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
लाल और नीले रंग के कॉम्बिनेशन वाली ये स्वीटहार्ट नेक बैलून स्लीव्स की मिनी ड्रेस भी बहुत गजब लुक दे रही है।
Credit: Instagram
मैक्सी पैटर्न की ही ये थाई हाई स्लिट कट ड्रेस भी सारा पर खिल रही है।
Credit: Instagram
मिनी लुक वाली ये मस्टर्ड रंग की ड्रेस को सारा ने बहुत ही बेसिक अंदाज में स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
काले सीक्वेंस और स्टोन वर्क वाला हैवी जंपसूट भी बहुत स्टाइलिश लग रहा है। बेल बॉटम लुक की पेन्ट्स तो बेस्ट है।
Credit: Instagram
सिंपल और सुंदर लुक वाली ये हॉल्टर नेक वाइट प्लेन ड्रेस गर्मियों के हिसाब से परफेक्ट है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स