अंबानी बहुओं की साड़ी के आगे ईशा का सूट लगा इतना फीका, देखें अयोध्या में किसने लुटी महफिल

Jan 22, 2024

अवनि बागरोला

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के बड़े बड़े लोग सम्मलित हुए थे।

Credit: Instagram

Republic Day BLOG

शामिल हुआ अंबानी परिवार

जश्न के मौके पर पूरा अंबानी परिवार भी अयोध्या पहुंचा था। प्राण प्रतिष्ठा के लिए नीता जी ने खास लाल रंग की पाटन पटोला साड़ी पहनी थी।

Credit: Instagram

IRCTC Valentine's Day PKG

बहुरानी भी आईं नजर

अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका भी साड़ी में गजब ढा रही थीं।

Credit: Instagram

IRCTC Thailand Package

गुलाबी साड़ी

श्लोका ने बहुत ही प्यारी ऑर्गेंजा की गुलाबी रंग की साड़ी को ओपन पल्ला ड्रेप के साथ पहना था।

Credit: Instagram

प्यारा बॉर्डर

श्लोका की साड़ी पर खास गोल्डन बॉर्डन और झालर का काम किया हुआ था। साड़ी संग अंबानी बहू ने फ्रेंच ब्रेड कर बन बनाया था और उसके साथ हॉफ गजरा लगाया था।

Credit: Instagram

छोटी बहू नहीं पीछे

अंबानियों की छोटी बहू राधिका ने भी साड़ी में हुस्न बिखेरा। राधिका ने नारंगी रंग की टिशू सिल्क की साड़ी को बोट नेक ब्लाउज के साथ फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

सादगी

ओपन पल्ला साड़ी गजरा बन और पर्ल वाले हार में राधिका का रूप खूब साधारण और सुंदर लग रहा था।

Credit: Instagram

अंबानियों की लाडली

प्राण प्रतिष्ठा के लिए ईशा अंबानी भी पहुंची थी। ईशा ने खास पीले रंग का प्लाजो और कुर्ती पहन रखा था।

Credit: Instagram

सिंपल लुक

ईशा का गोटा जरी वर्क वाला सूट बेशक ही भाभियों की साड़ी के सामने फीका था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राम नाम में खोईं कंगना रनौत, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहनी ये खास साड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें