Jan 18, 2024

​लाखों की मैक्सी ड्रेस मे ससुर जी का बर्थडे मनाने पहुंची शिबानी दांडेकर, जाने कहां से खरीदी​

अवनि बागरोला

बॉलीवुड दिग्गज जावेद अख्तर ने बीती शाम अपना 78वां जन्मदिन मनाया, पार्टी में जावेद तो शबाना दोनों ही खूब जच रहे थे।

Credit: Instagram

Yoga For Weight loss

बेटे फरहान संग हाथों में हाथ डाले पार्टी में जावेद अख्तर की बहू शिबानी का भी गजब जलवा रहा है।

Credit: Instagram

IRCTC 3 States PKG

शिबानी की सेक्सी कुप्रो और पॉलिएस्टर फैब्रिक की मिडी ड्रेस ने बेशक ही महफिल लूट ली थी।

Credit: Instagram

Ram Mandir Quotes

ऐसा था डिजाइन

शिबानी की खास ड्रेस लग्जरी फैशन ब्रांड Loewe के कलेक्शन से है, जिसपर वेलवेट के ग्लव्स का प्रिंट था।

Credit: Instagram

इतनी थी कीमत

शिबानी की ड्रेस की कीमत 1300 अमेरिकन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 1,08,057 लाख बनता है।​

Credit: Instagram

डिजाइनर पीस

शिबानी की ये मैक्सी लेंथ ड्रेस खास मेड इन इटली थी, जिसका नेवल नेकलाइन काफी अच्छा लग रहा था।

Credit: Instagram

चप्पल भी कमाल

शिबानी ने ड्रेस के साथ काले रंग के फ्लिप फ्लॉप स्टाइल की चप्पल पहनी थी।

Credit: Instagram

लाखों का बैग

एक लाख की ड्रेस के साथ शिबानी ने सिल्क काफस्किन में बार्सिलोना बैग भी कैरी किया था, जिसकी कीमत 3,20,062 रुपये है।

Credit: Instagram

फरहान का लुक

पत्नी के स्टाइलिश लुक को फरहान का कूल कैजुअल टीशर्ट, बैगी पेन्ट्स और शूज वाला लुक खूब कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसी साड़ी पहन अयोध्या पहुंची टीवी की सीता, सादगी देख श्रीराम भी उतारेंगे नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें