Jan 18, 2024
अवनि बागरोलाराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए टीवी के राम, सीता, लक्ष्मण का अयोध्या आगमन हो चुका है। जिसकी पथ यात्रा में तीनों की दिव्य छवी बहुत मनमोहक लगी।
Credit: Instagram
टीवी की सीता दीपिका चिखलिया का ये साड़ी वाला अवतार बेशक ही बहुत प्यारा है।
Credit: Instagram
दीपिका की ये पीली गोल्डन बनारसी साड़ी और कंट्रास्ट का ब्लाउज बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा था।
Credit: Instagram
मिनिमल मेकअप के साथ वाला दीपिका का ये सुहागिन अवतार ऐसा लग रहा है मानो स्वयं माता सीता आ गई हो।
Credit: Instagram
दीपिका ने खास साड़ी को ट्रेडिशनल सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।
Credit: Instagram
शाईन वाली पीली बनारसी साड़ी को दीपिका जी ने गोल्ड झूमकी और क्लासिक स्टेटमेंट गोल्ड नेकलेस के साथ स्टाइल किया था। सिंदूर भरी मांग और बड़ी लाल बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
Credit: Instagram
दीपिका जी ने साड़ी के साथ लाल रंग का कंट्रास्ट हल्की लंबी स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था, जिसपर साड़ी जैसा बॉडर था। वहीं मीडिल पार्टिशन के साथ साइड पिन अप वाले दीपिका के बाल भी बहुत प्यारे लग रहे हैं।
Credit: Instagram
बनारसी सिल्क साड़ियों में बेशक ही दीपिका जी का नूर खूब छलकता है।
Credit: Instagram
दीपिका जी के पास साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है, नीले पीले रंग की ये बनारसी साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स