Mar 9, 2024

इस साल मां बनेंगी सारा अली खान, खुद किया ऐलान!

Srishti

सारा के बच्चे

सारा अली खान हाल ही में एक पॉडकास्ट शो का हिस्सा बनी थीं। इस शो में उन्होंने बताया कि वो दो बच्चे चाहती हैं।

Credit: sara-ali-khan

Belly Fat Loss Tips

पहले बेटी चाहिए

सारा अली खान ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें पहले बेटी हो और फिर दूसरा बच्चा एक बेटा हो।

Credit: sara-ali-khan

IRCTC North India PKG

32 साल में प्रेग्नेंसी

सारा ने बताया था कि वो 32 साल की उम्र में पहले बच्चे की मां बनेंगी और 35 साल की उम्र में दूसरा बेबी करेंगी।

Credit: sara-ali-khan

IRCTC Kashmir Package

इतनी है उम्र

सारा अली खान अभी 28 साल की हैं। उनका जन्म 12 अगस्त 1995 में हुआ था। वो सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं।

Credit: sara-ali-khan

सारा के बॉयफ्रेंड्स

सारा अली खान का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा। सुशांत सिंह राजपूत से लेकर कार्तिक आर्यन और वीर पहाड़िया के साथ उनका लिंकअप रहा।

Credit: sara-ali-khan

ये हैं क्रश

क्या आप जानते हैं कि सारा का कार्तिक आर्यन पर क्रश भी रहा था? सारा ने यह करण जौहर के शो में बताया था। बाद में दोनों ने साथ काम भी किया।

Credit: sara-ali-khan

क्वालिटी टाइम

सारा ने जब पूछा गया कि क्या उन्हें गिफ्ट पसंद हैं, तो उन्होंने इनकार किया और कहा कि उन्हें नफरत है। उनके लिए गिफ्ट से ज्यादा क्वालिटी टाइम मायने रखता है।

Credit: sara-ali-khan

सारा का मंगेतर

वहीं, सैफ ने कॉफी विद करण में बताया था कि सारा के मंगेतर वह ड्रग्स, राजनीतिक विचार और बेवफाई को लेकर सवाल पूछेंगे।

Credit: sara-ali-khan

खूब सारा पैसा

जब करण ने सैफ से पूछा था कि क्या वह सारा के मंगेतर के पास पैसा नहीं देखेंगे, तो सैफ ने कहा था कि अगर उसके पास खूब पैसा हुआ तो उससे कहेंगे कि सारा को ले जाओ।

Credit: sara-ali-khan

Thanks For Reading!

Next: बुढ़ापे में भी घनी जुल्फें लहराती हैं अमिताभ बच्चन की पत्नी, ये देसी नुस्खा करतीं हैं फॉलो

Find out More