Mar 9, 2024
अवनि बागरोलाअमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी पति की तरह ही उम्र को मात देती नजर आ रही हैं।
Credit: Instagram
75 की उम्र में भी जया बच्चन बहुत फिट और एक्टिव लाइफस्टाइल जीती हैं। वहीं उनके चेहरे तो बालों की चमक भी आज तक वैसी ही है।
Credit: Instagram
जया जी के बाल आज भी काफी घने हैं और हमेशा से ही उनके बाल काफी लंबे और हेल्दी रहे हैं। जिसके पीछे का राज काफी देसी है।
Credit: Instagram
भले ही सफेद लेकिन जया जी जुल्फे काफी हेल्दी हैं, जिसके लिए वे घर पर शैम्पू करने से पहले देसी हेयरमास्क या स्प्रे बनाकर यूज करती हैं।
Credit: Instagram
जया जी बालों पर तीनों चीजों को मिलाकर स्प्रे जैसे लगाती हैं।
Credit: Instagram
जया जी बालों पर नारियल तेल, कढ़ी पत्ता और मेथी का पानी लगाती हैं।
Credit: Instagram
जया जी का स्पेशल हेयर मास्क बनाने के लिए आप पहले नारियल तेल, कढ़ी पत्ते और मेथी को उबाल लें और फिर उसके पानी को छानकर किसी स्प्रे बॉटल में भर कर यूज कर लें।
Credit: Instagram
बेशक ही अगर आप भी घर पर ये आसान नुस्खा फॉलो करेंगे, तो आपके बाल भी हमेशा हेल्दी रहेंगे।
Credit: Instagram
बालों के लिए ऐसी देसी चीजें ही बेस्ट होती हैं, इनमें आप चावल का पानी, प्याज का रस, मेथी दाना, दही भी शामिल कर सकते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स