Dec 5, 2023

5 मिनट में फटाफट साफ करें पालक का साग, झटपट निपटेगा रसोई का ये बड़ा काम

रितु राज

साग का सेवन

साग का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों में लोग कई तरह के साग का सेवन भी करते हैं।

Credit: iStock

फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे

साग की सफाई करना मुश्किल

लेकिन, कई बार इसकी सफाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है। साग को पकाने से पहले उसे अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि साग में कई तरह के कीड़े भी होते हैं।

Credit: iStock

ठीक से साफ करना जरूरी

इसके अलावा साग पर बहुत ज्यादा मात्रा में कीटनाशक भी मौजूद होते हैं जो सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए इसे ठीक से साफ करना बहुत जरूरी है।

Credit: iStock

साग को साफ करने के आसान टिप्स

आज हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप साग को फटाफट साफ कर सकते हैं।

Credit: iStock

नेट बैग का करें इस्तेमाल

सबसे पहले पालक को मोटा मोटा काट लें। फिर इन्‍हें नेट बैग में डाल दें। अब एक बाउल में पानी भर लें और इसमें नेट बैग को बार बार डुबाएं और निकालें। तब तक साफ करें जब तक पानी साफ ना आने लगे।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

पालक साग को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़े बर्तन में पानी भरें और इसमें 1 से 2 चम्‍मच बेकिंग सोडा डालें। फिर साग को इसमें डुबाकर साफ करें।

Credit: iStock

वेजिटेबल क्लीनर का करें इस्‍तेमाल

इसके लिए आप बड़े से बर्तन या बाल्‍टी में एक ढक्‍कन क्‍लीनर डालें और घोल लें। अब इसमें कुछ देर के लिए पालक साग डालकर छोड़ दें।

Credit: iStock

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

साग में कीड़े ज्यादा लगते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

सिरके का करें इस्तेमाल

साग को बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साग को सिरके वाले पानी में 20 मिनट के लिए डुबोकर छोड़ दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: राहा के फूफा के महल में हुई Animal की शूटिंग, रणबीर के जीजा के नवाबी है ठाठ

Find out More