Dec 5, 2023

राहा के फूफा के महल में हुई Animal की शूटिंग, रणबीर के जीजा के नवाबी है ठाठ

रितु राज

एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को र‍िलीज हो चुकी है।

Credit: Instagram/X

फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे

बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने तीन दिन में 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

Credit: Instagram/X

राहा के फूफा के महल में हुई शूटिंग

लेकिन क्या आपको मालूम है कि फ‍िल्‍म में रणबीर कपूर और अन‍िल कपूर का जो बंगला दिखाया गया है, वो असल जिंदगी में राहा के फूफा का है।

Credit: Instagram/X

सैफ अली खान के पटौदी हाउस में हुई शूटिंग

फिल्म की शूटिंग बॉलीवुड एक्‍टर और पटौदी के नवाब सैफ अली खान के पटौदी हाउस में हुई है।

Credit: Instagram/X

पटौदी पैलेस की कीमत

पटौदी पैलेस की कीमत की बात करें तो इस घर की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/X

शानो शौकत के लिए फेमस

पटौदी पैलेस अपनी शानो शौकत और आर्किटेक्‍चर की वजह से फेमस है।

Credit: Instagram/X

सेट से वायरल हो चुकी फोटोज

पटौदी पैलेस में एन‍िमल की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट से अनिल कपूर और रणबीर कपूर की फोटो भी वायरल हो चुकी है।

Credit: Instagram/X

कहां है पटौदी पैलेस

पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पिछले 80 सालों से बना हुआ है।

Credit: Instagram/X

कब हुआ था पटौदी पैलेस का निर्माण

पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में आठवें नवाब और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने करवाया था। इस आलीशान महल में 150 कमरे हैं। इसके अलावा इस महल में शानो शौकत की हर चीज मौजूद है।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​क्यूट सी बिल्ली के लिए ये Nicknames रहेंगे बेस्ट, आलिया ने Cat का रखा है ये नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें