​राखी पर खूब लहराएं घनी जुल्फें, देखें सूट-साड़ी संग ट्राई करने के लिए हेयरस्टाइल्स

Aug 21, 2023

अवनि बागरोला

फ्रेंच ब्रेड ओपन हेयर्स

साड़ी या सूट संग गर्ल्स सारा जैसी प्यारी सी मीडिल पार्टीशन वाली फ्रेंच ब्रेड बना सकती हैं।

Credit: Instagram

हाई बन

कियारा आडवाणी का ये स्लीक हाई बन बहुत ही कमाल लग रहा है। आप इसे वेस्टर्न संग देसी आउटफिट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

Aishwarya weight loss diet recipes

पोनीटेल लुक

राधिका मर्चेंट जैसे एलिगेंट लुक के लिए ऐसी पोनीटेल काफी प्यारी लगेगी।

Credit: Instagram

पफी पोनीटेल

पफी रबरबैंड वाली चोटी भी आपकी राखी की सूट या साड़ी संग बवाल लगेगी।

Credit: Instagram

​खुले बाल

हल्के से मीडिल पार्टिशन के साथ आलिया ने क्लचर के साथ बालों को खुला छोड़ा है। सिंपल सुंदर लुक के लिए ये हेयरस्टाइल ट्राई की जा सकती है।

Credit: Instagram

डच ब्रेड

साइड पार्टीशन के साथ आप डच ब्रेच बनाकर अपना राखी लुक कम्पलीट कर सकती हैं। बेशक बहुत बढ़िया लगेंगी।

Credit: Instagram

गजरा बन

फूल या गजरे वाला बन कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता है। आप सूट, साड़ी या लहंगे के साथ भी ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Credit: Instagram

फ्रेंच ब्रेड

जान्हवी जैसे कातिल लुक के लिए फ्रेंच ब्रेड और खजूर वाली चोटी का कॉम्बिनेशन बहुत ही जबरदस्त रहेगा।

Credit: Instagram

वन साइड पिन अप

साइड पार्टीशन कर एक तरफ से पिन अप करने वाला ये हेयरस्टाइल भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Salman Khan के 'गंजे' वाले हेयरस्टाइल ने फैंस को किया हैरान, लुक हो रहा वायरल

ऐसी और स्टोरीज देखें