Aug 21, 2023
BY: Medha Chawlaबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना नए गंजे लुक से फैंस को चौंका दिया है।
Credit: Instagram/viralbhayani
Credit: Instagram/viralbhayani
सलमान खान ने हेयरस्टाइल गंजा स्टाइल वाला रखा है, जिसे देख हर कोई हैरान है।
Credit: Instagram/viralbhayani
सलमान के नए लुक को देखने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाया कि ये हेयरस्टाइल उन्होंने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए रखा होगा।
Credit: Instagram/viralbhayani
कुछ फैंस ने ये भी कहा कि सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख भी गंजे लुक में हैं।
Credit: Instagram/viralbhayani
सलमान खान ने अपने नए लुक के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
Credit: Instagram/viralbhayani
फैंस ने लिखा कि तेरे नाम मूवी राधे लुक तो किसी ने लिखा ओल्ड सलमान इज बैक... तो किसी ने लिखा कि तेरे नाम 2 लोड हो रहा है?
Credit: Instagram/viralbhayani
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स