Aug 21, 2023

BY: Medha Chawla

​Salman Khan के 'गंजे' वाले हेयरस्टाइल ने फैंस को किया हैरान, लुक हो रहा वायरल

​गंजे लुक में नजर आए सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना नए गंजे लुक से फैंस को चौंका दिया है।

Credit: Instagram/viralbhayani

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान को ब्लैक शर्ट और मैचिंग ट्राउजर पहने देखा जा सकता है।

Credit: Instagram/viralbhayani

पढ़ें आज की ताजा खबर

सलमान खान के हेयरस्टाइल से हर कोई हैरान

सलमान खान ने हेयरस्टाइल गंजा स्टाइल वाला रखा है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

Credit: Instagram/viralbhayani

सलमान के नए लुक से फैंस लगाने लगे अंदाजा

सलमान के नए लुक को देखने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाया कि ये हेयरस्टाइल उन्होंने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए रखा होगा।

Credit: Instagram/viralbhayani

​फिल्म 'जवान' के लिए सलमान कर रहे प्रमोशन?

कुछ फैंस ने ये भी कहा कि सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख भी गंजे लुक में हैं।

Credit: Instagram/viralbhayani

​लुक को लेकर सलमान ने नहीं किया कोई खुलासा

सलमान खान ने अपने नए लुक के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

Credit: Instagram/viralbhayani

सलमान के फैंस दे रहे अलग-अलग रियक्शन

फैंस ने लिखा कि तेरे नाम मूवी राधे लुक तो किसी ने लिखा ओल्ड सलमान इज बैक... तो किसी ने लिखा कि तेरे नाम 2 लोड हो रहा है?

Credit: Instagram/viralbhayani

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी सास-बहुओं के पास है करोड़ों की कीमत वाले पर्स, कलेक्शन देख उड़ जाएंगे तोते

ऐसी और स्टोरीज देखें