Jun 5, 2024
Avni Bagrolaअंबानियों की छोटी बहू राधिका बेशक ही सूट, लहंगे तो साड़ी में गजब की अदाएं बिखेरती हैं। शादी से पहले राधिका सास तो ननद जेठानी की फेवरेट हैं।
Credit: Instagram
सास को कांटे की टक्कर देती राधिका का साड़ी स्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में छाया रहता है।
Credit: Instagram
इन दिनों राधिका की ये गोल्डन सीक्वेंस की साड़ी फिर से खूब वायरल हो रही है। जिसे उन्होने अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में पहना था।
Credit: Instagram
गोल्डन हैवी सीक्वेंस वर्क की इस साड़ी में राधिका वाकई महारानी से कम नहीं लग रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका को ये साड़ी सास नीता ने गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Credit: Instagram
कई वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका की ये रॉयल लुक साड़ी करीब 345 करोड़ की है। साड़ी के स्टाइल के साथ स्वीटहार्ट नेक का डिजाइनर ब्लाउज और महंगी ज्वेलरी भी कमाल लग रही है।
Credit: Instagram
कई सोशल मीडिया पोस्ट्स पर ये भी दावा किया गया है कि, साड़ी पर सोने का भी वर्क किया हुआ है।
Credit: Instagram
रॉयल लुक साड़ी को राधिका ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। साड़ी और प्यारी नेकलाइन वाले ब्लाउज का बैक भी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश था।
Credit: Instagram
इतनी महंगी साड़ी संग राधिका ने बेशकीमती डायमंड वाली ज्वेलरी पहनी थी। हालांकि ये ज्वेलरी राधिका की जेठानी श्लोका की है।
Credit: Instagram
राधिका ही नहीं श्लोका को भी सास नीता से 451 करोड़ का हार तोहफे में मिला था। हालांकि राधिका की साड़ी की सही को कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स