Jun 5, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्में ही नहीं उनका फैशन सेंस और मेकअप भी लोगों को खूब पसंद आता है।
Credit: instagram
आज हम आपको आलिया भट्ट के कुछ स्पेशल लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं, जो आपके पतले होंठों खूब जचेंगे।
Credit: instagram
आलिया भट्ट अक्सर ही न्यूड लिपस्टिक शेड में नजर आती हैं। ऐसे शेड्स पतले होंठों के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
Credit: instagram
अगर आप साड़ी या सूट पहन रही हैं तो ऐसे चटक लाल रंग के लिपस्टिक आपका रूप निखार देंखे। ऐसे लिपस्टिक शेड में होंठ भी फ्लफी दिखते हैं।
Credit: instagram
आलिया ने एक फिल्म की प्रमोशन के दौरान अपनी ड्रेस से मैचिंग लाइट पर्पल शेड कैरी किया था। ऐसे शेड्स भी आपको एकदम अलग लुक देते हैं।
Credit: instagram
ऑरेंज शेड गोरे लोगों पर खूब जचता है। आपको अगर ये शेड ज्यादा गॉडी लगता है तो आप इसे पीच शेड वाली लिपस्टिक के साथ मिक्स कर सकते हैं।
Credit: instagram
आलिया के लिप्स काफी पतले हैं। ऐसे में एक्ट्रेस पर लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक झक्कास लगती है।
Credit: instagram
अगर आपको बोल्ड और क्लासी लुक चाहिए तो आपको आलिया की तरह की डार्क मैरून लिपस्टिक ट्राई करना चाहिए।
Credit: instagram
आलिया जैसी स्किन टोन और पतले लिप्स पर लाइट ब्राउन शेड्स अच्छे लगते हैं। ये आपके फेस को कॉन्फिडेंट और लिप्स को फ्लफी दिखाते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स