Apr 10, 2024
ईद के दिन कहीं बाहर जाकर तैयार होने से बेहतर है कि आप घर पर ही ब्यूटी पार्लर जैसा मेकअप कर लें। आप हम आपको घर पर मेकअप कैसे करें, ये स्टेप-बॉय-स्टेप बताएंगे।
Credit: canva
मेकअप का पहला स्टेप है आपके फेस की क्लीनिंग। कोई भी मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह फेसवॉश से धो लें और सुखा लें और फिर प्राइमर लगाएं।
Credit: canva
अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं या फिर चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे हैं तो उन्हें छुपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Credit: canva
अब अपनी स्किन टोन के हिसाब से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। इससे आपका चेहरा चांद की तरह ग्लो करेगा और स्किन भी एकदम स्मूद दिखने लगेगी।
Credit: canva
लिक्विड फाउंडेशन आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें लगाना आसान होता है। अगर स्किन ड्राई है तो पहले थोड़ा मॉयस्चराइजर लगा लें। चेहरे के अलावा गर्दन पर भी फाउंडेशन लगा लें।
Credit: canva
फाउंडेशन के बाद मेकअप का अगला स्टेप है पूरे फेस पर कॉम्पेक्ट पाउडर लगाने का। फेस पाउडर या कॉम्पेक्ट पाउडर मेकअप को स्मज करता है। इससे मेकअप अच्छे से सेट हो जाता है।
Credit: canva
इसके बाद आपको अपनी ड्रेस से मैचिंग आई शैडो लगाना है। आप चाहें तो सिर्फ सिल्वर या गोल्डन कलर का आई शैडो भी लगा सकती हैं, ये हर तरह के ड्रेस पर खिलते हैं।
Credit: canva
इसके बाद आपको मस्कारा और आई लाइनर लगाना है, जो आपकी आंखों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगा।
Credit: canva
अंत में मैट फिनिश वाले लिपस्टिक लगाएं। आजकल न्यूड शेड का फैशन है, लेकिन आप अपनी स्किन टोन और ड्रेस से मैचिंग लिपस्टिक भी लगा सकती हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स