आलिया-कियारा का करियर मिनटों में खा सकती है ये हसीना, अदाएं देख फटा रह जाता है सबका मुंह

Mar 28, 2024

अवनि बागरोला

बॉलीवुड की एवरग्रीन हिरोइन

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी प्रीति जिंटा की खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kumaun Package

आज भी जवां

49 की प्रीति जिंटा की अदाएं देख आज की आलिया-कियारा भी पानी कम चाय लगती हैं।

Credit: Instagram

Ayurvedic Remedies

सूट में लगीं प्यारी

हाल ही में प्रीति की सूट वाली फोटोज वायरल हुईं थीं, जिनमें बेशक ही वे कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

IPL में दिखाया जलवा

प्रीति ने आईपीएल के मैच के दौरान सफेद सूट और मल्टीकलर दुपट्टे में बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

पंजाबी कुडी

प्रीति का सफेद पटियाला सूट वाकई बहुत ही खूबसूरत लग रहा है, गर्मियों के हिसाब से आप भी ऐसे सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

खूबसूरत दुपट्टा

सिंपल सूट संग प्रीति ने लाल मिरर और थ्रेडवर्क का फुलकारी स्टाइल वाला दुपट्टा पहना था।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

चिकनकारी कुर्तियों में गर्ल्स बेशक बहुत प्यारी लगती हैं। प्रीति जैसे कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ आप भी ऐसी सलवार या लेगिंग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टाइल

गर्मियों में सुंदर देसी लुक के लिए आप कुर्ती को कंट्रास्ट के बॉटम के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

दुपट्टा ड्रेप

आप एलिगेंट लुक के लिए दुपट्टे को भी बहुत सारी स्टाइल्स में ड्रेप कर सकती हैं। केप लुक वाला दुपट्टा ड्रेप इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हसबैंड को बुलाने के ये हैं लेटेस्ट और ट्रेंडिंग निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें