Mar 28, 2024
अवनि बागरोलाबॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी प्रीति जिंटा की खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं।
Credit: Instagram
49 की प्रीति जिंटा की अदाएं देख आज की आलिया-कियारा भी पानी कम चाय लगती हैं।
Credit: Instagram
हाल ही में प्रीति की सूट वाली फोटोज वायरल हुईं थीं, जिनमें बेशक ही वे कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
प्रीति ने आईपीएल के मैच के दौरान सफेद सूट और मल्टीकलर दुपट्टे में बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
प्रीति का सफेद पटियाला सूट वाकई बहुत ही खूबसूरत लग रहा है, गर्मियों के हिसाब से आप भी ऐसे सूट स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
सिंपल सूट संग प्रीति ने लाल मिरर और थ्रेडवर्क का फुलकारी स्टाइल वाला दुपट्टा पहना था।
Credit: Instagram
चिकनकारी कुर्तियों में गर्ल्स बेशक बहुत प्यारी लगती हैं। प्रीति जैसे कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ आप भी ऐसी सलवार या लेगिंग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
गर्मियों में सुंदर देसी लुक के लिए आप कुर्ती को कंट्रास्ट के बॉटम के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
आप एलिगेंट लुक के लिए दुपट्टे को भी बहुत सारी स्टाइल्स में ड्रेप कर सकती हैं। केप लुक वाला दुपट्टा ड्रेप इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स