खुलने वाले हैं स्कूल, बच्चों का रूटीन अभी करें रीसेट, बिना किसी बहाने के होंगे तैयार

Srishti

Jun 23, 2024

गर्मियों की छुट्टियां

बच्चों के गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं और स्कूल खुलने का समय आ गया है।

Credit: canva

मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क

रोने लगता है बच्चा

अब बच्चा पिछले 1 महीने से घर पर मस्ती कर रहा हो तो जल्दी स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं होता। कुछ बच्चे तो रोने भी लगते हैं।

Credit: canva

World Vitiligo Day

टिप्स एंड ट्रिक्स

ऐसे में हम पेरेंट्स के लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप वो बच्चे को स्कूल जाने के लिए आसानी से तैयार कर सकते हैं।

Credit: canva

सुबह उठने की आदत

सबसे पहले तो आपको बच्चे को स्कूल खुलने से पहले ही सुबह जल्दी उठने का आदत लगानी होगी, जिससे उन्हें स्कूल खुलने के बाद उठने में दिक्कत न हो।

Credit: canva

अच्छी बातें

बच्‍चे को कभी भी ये महसूस न कराएं कि उन्हें आप खुद से दूर करने के लिए स्‍कूल भेज रहे हैं। आप उन्हें इनकरेज करें और स्‍कूल की अच्‍छी बातों के बारे में उसे बताएं।

Credit: canva

कंफर्टेबल फील कराएं

कई बच्‍चों को स्‍कूल के नियमों को फॉलो करने में परेशानी आती है और वो अकेलापन महसूस करने लगते हैं। ऐसे में उनसे बात करें और कंफर्टेबल फील कराएं।

Credit: canva

दोस्त की तरह बात करें

हमेशा अपने बच्‍चों के साथ दोस्‍त की तरह बात करें। आप उन्हें अपने स्कूल और स्कूल की मस्ती के बारे में भी बताएं और यह भी बताएं कि वे भी स्‍कूल में कभी कभी डांट खाते थे।

Credit: canva

खुद स्कूल लेने जाएं

बच्‍चों को शुरू में खुद स्कूल लेने और छोड़ने जाएं। उनसे रोजाना स्कूल के बारे में बात करें। कुछ गलत होने पर भी उन्हें इस बारे में प्यार से समझाएं।

Credit: canva

हिम्मत बढ़ाएं

बच्‍चे को खुद के इस डर से आगे बढ़ने की हिम्‍मत दें और उसे महसूस कराएं वापस स्कूल से जाएगा तो दोस्तों से मिलेगा, खूब मस्ती होगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Shayari: बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने, किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है

ऐसी और स्टोरीज देखें