Apr 12, 2024
पेरेंट्स अपने बच्चे की खुशी के लिए उनकी सारी जिद्द पूरी कर देते हैं, इससे बच्चा और भी ज्यादा जिद्दी हो जाता है।
Credit: canva
ऐसे में पेरेंट्स कई बार डांट-मार का सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप बच्चे को हेल्दी तरीके से अनुशासन सीखा सकते हैं।
Credit: canva
जब आपका बच्चा किसी चीज की जिद करता है या आपकी बात मानने को तैयार नहीं होता है, तब आप किसी खिलौने या गाने की मदद से उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करें।
Credit: canva
जब भी बच्चा अच्छा व्यवहार करता है, तो उसकी तारीफ करना ना भूलें। इससे आपके बच्चे को अच्छी आदतों को सीखकर उन्हें अपने पास ही रखने में मदद मिलेगी और उसके आत्म-सम्मान में सुधार आएगा।
Credit: canva
सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये उपाय कारगर है। जब बच्चा कोई जिद्द करे तो आप भी उसकी बात न मानें और पहले उससे अपनी बात मानने के लिए कहकर देखें।
Credit: canva
बच्चा जो भी करता है, उसे उसके सही या गलत परिणाम के बारे में जरूर बताएं। इससे बच्चे को सही और गलत के बीच फर्क समझ आ पाएगा।
Credit: canva
बच्चे के कामों और जिम्मेदारियों का ट्रैक रखने के लिए आप रोजाना का एक रूटीन रखें। इससे बच्चे को समझ आएगा कि पेरेंट्स उनसे क्या उम्मीद रख रहे हैं।
Credit: canva
अगर आप बच्चे के गलत बर्ताव को इग्नोर कर देते हैं, तो इससे उसके इस तरह के बिहेवियर को अपनाने के चांसेस कम करने में मदद मिल सकती है।
Credit: canva
जब आप बच्चे के कुछ गलत करने पर उसे अटेंशन देते हैं, तो उसे लगने लगता है कि आपकी अटेंशन पाने का ये सबसे आसान तरीका है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स