कितने फीट लंबे हैं मुकेश अंबानी? जाने बहू-बेटों में से कौन निकला सबसे लंबा

Apr 12, 2024

अवनि बागरोला

अंबानी परिवार

खूबसूरती तो अंबानी परिवार के सदस्यों की हाइट हेल्थ से जुड़ी बातें जानने में अक्सर लोगों को दिलचस्पी रहती है।

Credit: Instagram

Vajan Kaise Badhaye?

कौन है कितना लंबा

हम बताते हैं आपको कि अंबानी परिवार में कौन कितना लंबा है। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की हाइट 5 फुट 3 इंच के आस पास हो सकती है।

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी की हाइट करीब 5 फीट 6 इंच है।

Credit: Instagram

नीता अंबानी

नीता जी की हाइट पति मुकेश अंबानी से ज्यादा छोटी नहीं है, वे करीब 5 फीट 5 इंच की होगी।

Credit: Instagram

आकाश अंबानी

आकाश अंबानी की हाइट पापा मुकेश से लंबी है, वे करीब 5 फीट 10 इंच के होंगे।

Credit: Instagram

श्लोका अंबानी

श्लोका मेहता की हाइट पति आकाश से छोटी है, तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबानी बड़ी बहू श्लोका करीब 5 फीट 6 इंच की हैं।

Credit: Instagram

ईशा अंबानी

ईशा की हाइट 5 फीट 5 या 6 इंच के आस पास हो सकती है।

Credit: Instagram

अनंत अंबानी

अनंत अंबानी बड़े भाई आकाश से हाइट में छोटे हैं, उनकी हाइट 5 फीट 8 इंच के आस पास है।

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट की हाइट भी 5 फीट 5 या 6 इंच के करीब है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मक्खन ही नहीं दही से भी निकलेगा देसी घी, बस फॉलो करें ये 5 Steps

ऐसी और स्टोरीज देखें