Jun 7, 2024
Avni Bagrolaगर्मियों के लिए बेस्ट ये पीले ऑर्गेंजा की जालीदार अनारकली कुर्ती और प्लाजो का सेट वाकई बवाल लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
कॉटन फैब्रिक में ये बोट नेक की जालीदार कुर्ती काफी सुंदर लग रही है। आप इसे कंट्रास्ट के लेगिंग और दुपट्टे के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
बैगनी रंग की ये पर्ल और स्टोन वर्क की एलिगेंट कुर्ती का सेट तो युमना पर खूब सज रहा है। शादी पार्टी में ऐसे पाकिस्तानी सूट बेस्ट लगते हैं।
Credit: Instagram
लाल रंग की ये गोटा पत्ती वर्क की कुर्ती भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं लग रही है। गोल्डन शरारा इस कुर्ती के साथ बेहतरीन लगेगा।
Credit: Instagram
सफेद रंग की ये ऑर्गेंजा कुर्ती जैकेट और प्लाजो का कॉम्बिनेशन बेहद कमाल लग रहा है। ऐसी कुर्ती के साथ आप बोल्ड मेकअप करें बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
एलिगेंट स्क्वैयर नेक की ये ज़री वर्क वाली स्लिट पैटर्न की अनारकली कुर्ती का लुक बहुत ही ज्यादा रॉयल लग रहा है।
Credit: Instagram
स्लिट पैटर्न की ये स्टाइलिश कुर्ती भी युमना पर खूब फब रही है। कॉटन पैटर्न में आप ऐसी सिंपल कुर्ती ऑफिस में भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सिंपल एलिगेंट लुक की ये ग्रीन ए लाइन कुर्ती का भी कोई तोड़ नहीं है।
Credit: Instagram
गर्मियों में युमना का ये काफ्तान ऑफिस वाली गर्ल्स के लिए बेस्ट है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स