​हार्दिक से उम्र में इतनी बड़ी हैं नताशा, सूट-साड़ी में लगती हैं कतई बवाल​

Jun 6, 2024

Avni Bagrola

हार्दिक पांड्या की बीवी

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा खूबसूरती में बेशक ही किसी से कम नहीं हैं। सूट, साड़ी तो देसी लहंगे में भी नताशा एकदम कमाल लगती हैं।

Credit: Instagram

उम्र का फासला

हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी के साथ साथ दोनों की उम्र का अंतर भी काफी क्यूट है। बता दें कि नताशा हार्दिक से उम्र में दो साल बड़ी हैं।

Credit: Instagram

परफेक्ट जोड़ी

बेशक ही दोनों मियां बीवी की जोड़ी एकदम परफेक्ट है। सिंपल सफेद कुर्ते में भी दोनों गजब ढा रहे हैं।

Credit: Instagram

साड़ी क्वीन

हार्दिक की पत्नी वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन कपड़ों में अच्छी लगती हैं। ये ग्रे कलर की रेडी टू वियर साड़ी नताशा पर खूब फब रही है।

Credit: Instagram

सिल्क सूट

पीले रंग के इस सिल्क के सूट में भी नताशा काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

लहंगा भी कमाल

पीले रंग का ये लहंगा और उसके साथ की कंट्रास्ट चोली भी नताशा पर काफी खिल रहे हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी लहंगा

सफेद रंग के चिकनकारी वर्क लहंगे में तो नताशा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

पंजाबी कुडी

नताशा का पंजाबी कुडी लुक भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

स्टोन वर्क सूट

पीले रंग का ये वाइट स्टोन डायमंड वर्क का सिंपल और सुंदर लुक वाला सूट भी नताशा पर जमा ठमा लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: संसद में ऐसी खास साड़ियां पहनकर जाती हैं हेमा मालिनी, अंदाज देख पूरा मथुरा होता है फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें