​बेटे की शादी में बार्बी डॉल बनीं नीता अंबानी, पहन डाला ऐसा गाउन कि बहुएं भी फेल​

Mar 2, 2024

अवनि बागरोला

अनंत का प्री वेडिंग

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग के लिए नीता और मुकेश अंबानी ने गजब अंदाज में ट्विनिंग कर खूब फैशन का जलवा बिखेरा।

Credit: Instagram

IRCTC Delhi PKG

होने वाली सास

राधिका की होने वाली सास नीता अंबानी ने बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लुक वाला गाउन पहना था।

Credit: Instagram

Places in Jamnagar

खूब जमा रंग

नीता अंबानी ने प्री वेडिंग के लिए साटन का वाइन कलर वाला कट स्लीव्स बहुत एलिगेंट गाउन पहना था, जिसमें बेशक वे किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।

Credit: Instagram

Bel Patra Leaves Benefits

बहू को दी मात

वाइन गाउन के साथ नीता जी ने कंधे पर नेट का दुपट्टा ट्रेल जैसे भी कैरी किया था। जिसमें वे बहू श्लोका से भी ज्यादा कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

गहने थे कमाल

गाउन के साथ नीता अंबानी ने बहुत ही खूबसूरत एमरल्ड और डायमंड की ज्वेलरी स्टाइल की थी।

Credit: Instagram

हीरो का वर्क

स्लिट कट वाइन शेड वन शोल्डर वाले नीता अंबानी के गाउन में एक तरफ हीरे जड़े हुए हैं।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल

एलिगेंट ड्रेस के साथ नीता अंबानी ने हेयरस्टाइल भी बार्बी वाला ही बनाया था। सिंपल बन में मिसेज अंबानी खूब जच रही थीं।

Credit: Instagram

नया डिजाइन

इस तरह के स्लिट कट गाउन कम ही लोग पहनते हैं। बेशक ही नीता अंबानी पर ये नया डिजाइन बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

नहीं कोई मुकाबला

बेशक ही नीता अंबानी के इस वेस्टर्न लुक का कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाई की शाही शादी में शहजादी बनीं ईशा अंबानी, इस डिजाइनर ने तैयार किया गाउन

ऐसी और स्टोरीज देखें