भाई की शाही शादी में शहजादी बनीं ईशा अंबानी, इस डिजाइनर ने तैयार किया गाउन

रितु राज

Mar 2, 2024

अनंत-राधिका की प्री वेडिंग

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का जश्न शुरू हो चुका है।

Credit: Instagram

Importance of Jamnagar

स्टार्स के लुक्स

प्री-वेडिंग फंक्शन से कई स्टार्स के लुक्स सामने आ चुके हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Delhi PKG

ईशा अंबानी के लुक की चर्चा

लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा दुल्हे की बहन ईशा अंबानी के लुक की हो रही है।

Credit: Instagram

Bel Patra Leaves Benefits

पेस्टल ऑफ शोल्डर गाउन

ईशा अंबानी में प्री-वेडिंग बैश के पहले दिन पेस्टल ऑफ शोल्डर गाउन पहनी नज़र आईं।

Credit: Instagram

हैवी नेकपीस

इस गाउन लुक को उन्होंने हैवी नेकपीस के साथ टीमअप किया था।

Credit: Instagram

किसने डिजाइन किया ईशा का गाउन

ईशा ने जो ऑफ-शोल्डर शीयर गाउन पहना था, उसे लंदन बेस्ड फैशन डिजाइनर मिस सोही ने डिजाइन किया था।

Credit: Instagram

1,000 मेहमानों को मिला आमंत्रण

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी में मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों समेत 1,000 मेहमानों को आमंत्रित किया है। बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां भी शामिल हुए हैं।

Credit: Instagram

12 जुलाई 2024 को शादी

बात दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रेग्नेंसी में जामनगर पहुंचीं दीपिका, मॉम टू बी भी पहने ऐसी ड्रेस, नहीं दिखेगा बेबी बंप

ऐसी और स्टोरीज देखें