Mar 12, 2024
अवनि बागरोलानीता अंबानी की साड़ियां तो बेहद खूबसूरत अनोखे डिजाइन के गहने अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं।
Credit: Instagram
इन दिनों नीता जी का ये काली बनारसी साड़ी वाला सिंपल एलिगेंट लुक खूब वायरल हो रहा है। नीता अंबानी ने ऐसा लुक 71वें मिस वर्ल्ड फिनाले में फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
काली और गोल्डन बनारसी सिल्क जरी वर्क की इस साड़ी को नीता अंबानी ने सिंपल ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।
Credit: Instagram
गोल्डन जरी की बनारसी साड़ी पर खास जंगला पैटर्न का वर्क था। हालांकि साड़ी से ज्यादा नीता जी के ब्लाउज ने महफिल लूटी है।
Credit: Instagram
सिंपल डोरी वाले काले ब्लाउज के साथ नीता जी ने खास बाजूबंद भी पहना था। जिसके डिजाइन और कीमत ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
Credit: Instagram
नीता अंबानी ने बाजूबंद के तौर पर मुगल बादशाह शाह जहान की सालों पुरानी कलगी पहनी थी।
Credit: Instagram
ताज के साथ लगाई जाने वाली इस कलगी पर गोल्ड, माणिक, हीरे तो स्पिनल्स लगे थे। वहीं इसे खास 'Pachhikakaam' यूरोपीय क्लॉ सेटिंग वाली तकनीक से बनाया गया है।
Credit: Instagram
शाह जहान की खास कलगी पर माणिक रत्न पर उर्दू की लिखावट भी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कलगी/बाजूबंद की कीमत 200 करोड़ के आस पास हो सकती है।
Credit: Instagram
खास बाजूबंद के साथ नीता जी ने अपने गहने भी मैच किए थे। उनकी ईयररिंग्स और कड़े शाह जहान की कलगी की कॉपी थे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स