प्री वेडिंग में ही राधिका मर्चेंट ने पहन डाले इतने करोड़ के कपड़े, गजब था देसी बार्बी लुक

Mar 12, 2024

अवनि बागरोला

राजस्थानी लुक

रिलायंस डिनर के लिए राधिका ने खास गुलाबी और नारंगी रंग का राजस्थानी गोटा पत्ती और जरी झालर वर्क का लहंगा ब्लाउज पहना था। राजस्थानी बोरला, चोकर और दुपट्टे का वर्क सबसे बढ़िया था।

Credit: Instagram

IRCTC Holi Package

गोल्डन गर्ल लुक

मेला राउज के लिए राधिका ने गोल्डन और सिल्वर हैवी सीक्वेंस वर्क का लहंगा और इंडो वेस्टर्न केप बैलून स्लीव्स स्टाइल का ब्लाउज पहना था। बेशक इस लहंगे की कीमत लाखों में होगी।

Credit: Instagram

Pumpkin Seeds Benefits

ब्राइडल लुक

हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए राधिका ने रोज गोल्ड और सिल्वर शेड की प्री ड्रेप्स लहंगा साड़ी पहनी थी। जिसपर खास कशीदाकारी का वर्क था। राधिका के ब्लाउज पर भी खास जाली और रेशम का वर्क था।

Credit: Instagram

IRCTC Dubai Package

लाखों का लहंगा

राधिका का ये तरुण तहिलियानी के लहंगे के कीमत 5-6 लाख से ज्यादा हr होने का अंदाजा है। लहंगे के साथ राधिका ने खास रीगल लुक वाली रोज गोल्ड टिशू वेल भी कैरी की थी।

Credit: Instagram

बार्बी लुक

हस्ताक्षर सेरेमनी से पहले राधिका ने ये बेबी पिंक शेड का बहुत ही स्टाइलिश लुक वाला क्रेप और हैवी सिल्वर मिरर वर्क ऐम्ब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था।

Credit: Instagram

इंडो वेस्टर्न तड़का

ऑफ शोल्डर गाउन संग साड़ी पल्ला स्टाइल का डिजाइन और डायमंड की ज्वेलरी खूब जच रही है। बेशक ही ये लुक राधिका का प्री वेडिंग से बेस्ट लुक हो सकता है।

Credit: Instagram

लहंगा कॉर्सेट लुक

हैवी गोल्डन सीक्वेंस और जाली वर्क ये लहंगा और कॉर्सेट राधिका ने संगीत नाइट के लिए पहना था।

Credit: Instagram

ब्लाउज ड्रेप

लहंगे के साथ ट्यूब स्टाइल का कॉर्सेट ब्लाउज और शॉल स्टाइल का दुपट्टा ड्रेप बेहद कमाल लग रहा है। इस लुक के साथ राधिका का डायमंड का हार और झालर वाली ईयररिंग्स भी गजब ढा रही हैं।

Credit: Instagram

गाउन लुक

रिहाना के कॉन्सर्ट के लिए राधिका ने हॉलीवुड की ब्लेक लाइवली का Versace का कस्टम रोज गोल्ड ट्यूब लुक गाउन पहना था। जिसकी कीमत बहुत हाई फाई थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्टाइल में अंबानी बहुओं को कांटे की टक्कर देती हैं सचिन की लाडली, देखें सारा के रॉयल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें