Mar 28, 2024
अवनि बागरोलाअंबानी परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर सुर्खियों में रहती है। ईशा का ये 165 करोड़ का हार भी खूब वायरल रहा है।
Credit: Instagram
अंबानी लेडीज के गहनों का डिजाइन राजा-महाराजाओं के जेवरों से भी ज्यादा खास हैं। ईशा का ये बड़े से एमरल्ड और डायमंड कुंदन का हार 167 करोड का है।
Credit: Instagram
बेशकीमती एमरल्ड्स से लदा नीता अंबानी के इस हार ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस खास हार की कीमत 400-500 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है।
Credit: Instagram
मिस वर्ल्ड के लिए नीता अंबानी ने बनारसी साड़ी संग मुगल काल की किलंगी को बाजूबंद जैसे स्टाइल किया था। सालों पुराने इस गहने कीमत करोड़ों में है।
Credit: Instagram
नीता जी की ये पर्ल और डायमंड लदी ज्वेलरी व बड़े से हीरे की अंगूठी की कीमत 40 करोड़ के आस पास हो सकती है।
Credit: Instagram
रानी-महारानी को टक्कर देता श्लोका मेहता का ये कुंदन और डायमंड एमरल्ड से जड़ा रानी हार करीब 3 करोड़ का है।
Credit: Instagram
श्लोका के पास L'incomparable Necklace भी है, जिसकी कीमत करीब 451 करोड़ के आस पास की है।
Credit: Instagram
दिल के आकार का राधिका का ये पेन्डेट भी करीब 12-13 करोड़ के आस पास का है।
Credit: Instagram
ईशा जैसा डायमंड का बेशकीमती हार राधिका के पास भी है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स