गहनों में मुगल महारानियों को टक्कर देती हैं नीता अंबानी, बहू-बेटी भी खर्चने में नहीं पीछे

Mar 28, 2024

अवनि बागरोला

ईशा अंबानी का हार

अंबानी परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर सुर्खियों में रहती है। ईशा का ये 165 करोड़ का हार भी खूब वायरल रहा है।

Credit: Instagram

IRCTC Kumaun Package

कीमती शौक

अंबानी लेडीज के गहनों का डिजाइन राजा-महाराजाओं के जेवरों से भी ज्यादा खास हैं। ईशा का ये बड़े से एमरल्ड और डायमंड कुंदन का हार 167 करोड का है।

Credit: Instagram

Hema Malini Diet Plan

नीता अंबानी का हार

बेशकीमती एमरल्ड्स से लदा नीता अंबानी के इस हार ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस खास हार की कीमत 400-500 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

मुगल ज्वेलरी

मिस वर्ल्ड के लिए नीता अंबानी ने बनारसी साड़ी संग मुगल काल की किलंगी को बाजूबंद जैसे स्टाइल किया था। सालों पुराने इस गहने कीमत करोड़ों में है।

Credit: Instagram

हीरो से लदे गहने

नीता जी की ये पर्ल और डायमंड लदी ज्वेलरी व बड़े से हीरे की अंगूठी की कीमत 40 करोड़ के आस पास हो सकती है।

Credit: Instagram

रानी हार

रानी-महारानी को टक्कर देता श्लोका मेहता का ये कुंदन और डायमंड एमरल्ड से जड़ा रानी हार करीब 3 करोड़ का है।

Credit: Instagram

सबसे कीमती हार

श्लोका के पास L'incomparable Necklace भी है, जिसकी कीमत करीब 451 करोड़ के आस पास की है।

Credit: Instagram

राधिका का पेन्डेंट

दिल के आकार का राधिका का ये पेन्डेट भी करीब 12-13 करोड़ के आस पास का है।

Credit: Instagram

डायमंड हार

ईशा जैसा डायमंड का बेशकीमती हार राधिका के पास भी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर कर रही हैं वैक्सिंग तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, स्किन को हो सकता है नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें