Dec 6, 2023
Credit: Instagram/X
फ्लोरल फुल स्लीव्स कुर्ती और प्लाजो पैन्ट्स वाले इस सेट की कीमत करीब 10 से 14 हजार के आस पास की हो सकती है।
सिंपल रॉयल लुक वाला ईशा का ये पीला सूट और उसके साथ वाला कंट्रास्ट पिंक वर्क बहुत ही बढ़िया लग रहा है।
ईशा का ये सफेद फ्लोरल वर्क ऑर्गेंजा बोगनवेलिया सूट करीब 26,500 रुपये का है।
बारीक एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला श्लोका का ये ब्लश पिंक सूट सेट भी बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक दे रहा है।
श्लोका की ये मस्टर्ड येलो मैक्सी ड्रेस की कीमत 23,500 रुपये है।
ऑफ शोल्डर वाला टॉप और सिंपल पेन्ट्स वाला लुक राधिका पर काफी सूट कर रहा है।
फ्लोरल मिडी ड्रेस में राधिका परी सी लग रही हैं, इस ड्रेस की कीमत 14000 के करीब है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स