Dec 6, 2023

लाखों की टीशर्ट से प्यार जताते हैं ये बॉलीवुड स्टार, आलिया और शाहरुख सबसे आगे

Srishti Srishti

स्पेशल डे

5 दिसंबर का दिन किंग खान के परिवार समेत बॉलीवुड फैंस के लिए काफी स्पेशल था।

Credit: instagram

​'द आर्चीज' प्रीमियर​

एक तरफ जहां SRK की फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो वहीं, बेटी सुहाना की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का ग्रैंड प्रीमियर भी आयोजित किया गया।

Credit: instagram

शाहरुख का परिवार

ऐसे में शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ 'द आर्चीज' के ग्रैंड प्रीमियर पर पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

खास टी-शर्ट

अपनी लाडली बेटी सुहाना को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख ने 'द आर्चीज' लिखी हुई खास काली टी-शर्ट पहनी रखी थी।

Credit: instagram

टी-शर्ट की कीमत

शाहरुख के इस स्पेशल टी-शर्ट की कीमत जान आपका सिर चकरा जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये टी-शर्ट तकरीबन 25 हजार की है।

Credit: instagram

महंगे कपड़े

कुछ दिन पहले शाहरुख ने ऐसी ही एक येलो-ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जिसकी कीमत 8 हजार रुपये तक थी।

Credit: instagram

आलिया भट्ट

महंगी टी-शर्ट पहन प्यार दिखाने का ये अंदाज काफी ट्रेंड में हैं। शाहरुख के पहले आलिया ने भी इसे फॉलो किया था।

Credit: instagram

एनिमल प्रीमियर

दरअसल, आलिया भट्ट ने फिल्म एनिमल के प्रीमियर पर सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर रणबीर कपूर की तस्वीर बनी हुई थी।

Credit: instagram

ट्रेंड की शुरुआत

हालांकि, इस ट्रेंड की शुरुआत सोनम कपूर ने की थी। एक्ट्रेस ने फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में प्रमोशन में कस्टमाइज टी-शर्ट पहन अपना सपोर्ट दिखाया था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ 5 सेकेंड में सुई में डालें धागा, इस देसी जुगाड़ का करें इस्तेमाल

Find out More